Advertisement

शिक्षक आंदोलन के इस वर्तमान परिस्थिति में हम तीन मोर्चो पर लड़ रहे है : TSUNSS (गोपगुट)

टेट/एसटेट के सम्मानित मित्रों, नमस्कार, शिक्षक आंदोलन के इस वर्तमान परिस्थिति में हम तीन मोर्चो पर लड़ रहे है। दो शिक्षक समाज के हीं एक नाग नाथ तो एक सांपनाथ है तीसरा वो मदारी (सरकार) जो हमें हर समय अपमानित करने का बहाना ढूंढते रहती है।

आज एकता और सहयोग की बात करने वाले मठाधीशों से मैं पूछना चाहता हूँ कहाँ गई थी इनकी नैतिकता उस समय जब आंदोलनकारी टेट साथियों की बर्बरता पूर्ण पिटाई की जा रही थी। उस समय तो सहानुभूति के दो लफ्ज भी हमें मयस्सर नहीं हुआ। सारा अस्पताल भरा पड़ा था हमारे घायल साथियों से। सभी साथी इधर से उधर भागे फिर रहे थे अपने साथ आये मित्रों को ढूंढने।तब तो याद नहीं आये हम इन्हें। उल्टे अनेकों मठाधीशों ने जान बूझकर अपने तीक्ष्ण सुवचनों से हमें अपने ही मित्रों के दुश्मन साबित करने पर तुले थे।
क्या हम लोगों ने सरकार या फिर इन नागनाथ या सांपनाथ के खिलाफ निजी जमीन जायदाद को लेकर आंदोलन में गये थे। हम भी तो सरकार से शिक्षक समाज के हितों की रक्षा की लड़ाई ही लड़ रहे थे।
मृत्युंजय कुमार
TSUNSS (गोपगुट)
जमुई।

UPTET news

Blogger templates