Advertisement

सत्याग्रह दिवस पर नियेाजित शिक्षकों ने भरी हुंकार

कटिहार। राज्यकर्मी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर राज्य संघ के आह्वान पर जिला प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपगुट ने चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय सत्याग्रह के साथ आंदोलन की शुरूआत की।
आंदोलन का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष मु. तमीजुद्दीन कर रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज का राग अलापने वाली सरकार उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में चंपारण शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है और शिक्षक अपने हक के लिए सत्याग्रह करने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ सरकार से राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग कर रही है। समान काम के लिए समान वेतन, अप्रशिक्षित शिक्षकों को एक साथ प्रशिक्षण की व्यवस्था सहित अन्य मांगों को जब तक सरकार पूरा नहीं करती आंदोलन जारी रहेगा। शिक्षक अपने मांगों को लेकर एकजुट हैं। मंच संचालन कर रहे साजन कुमार दास ने शिक्षकों से एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की। प्रशांत कुमार मिश्र एवं नीलम शर्मा ने कहा कि शिक्षक संघ एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करें। इस मौके पर आजमनगर प्रखंड अध्यक्ष जमील अख्तर, हुमायूं, जहांगीर आलम, जियाउर रहमान, तनवरी आलम, विरेंद्र यादव, मु. मुजाहिद, रविन्द्र कुमार, रजीउद्दीन, अशोक कुमार पासवान सहित अन्य शिक्षकों ने भी धरना को संबोधित कर मांगों को पूरा करने की अपील की। इस मौके पर मनोज ¨सह, मनोज भगत, गोपाल ¨सह, कुणाल किशोर, रंजीत कुमार, निर्मल मंडल, गणेश कुमार, राजीव कुमार, राम सुंदर, राजीव ¨सह, सइदुर रहमान, रंजीत कुमार राम, संतोष कुमार, सोनू ¨सघानिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates