Advertisement

शिक्षकों ने दिया धरना, कल से हड़ताल पर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ

शिवहर। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ¨सह ने करते हुए कहा कि समान काम के बदले समान वेतन चाहिए एवं सेवा शर्त अविलंब लागू हो।
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को सरकार लागू करे। जिला सचिव नवनीत कुमार मनोरंजन ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। सरकार के विरोध में आगामी 17 अप्रैल को जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। साथ हीं 18 अप्रैल को शहर में मशाल जुलूस निकाल जाएगा। जबकि 19 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।शिक्षक हेमनारायन कुमार ने तरियानी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाया। बताया शरीफनगर पंचायत के पंचायत शिक्षकों का एरियर 2014 से बाकी है। मौके पर अशरफ अल्ली, मोहम्मद अकबर, उमाशंकर ¨सह, विगू पासवान, प्रमोद शंकर, अरूण कुमार ¨सह, मोहम्मद नूर आलम, तुफैल अंसारी, नवीन कुमार, आशुतोष कुमार, गणेश कुमार, सोनेलाल साह, विवेक राज, शशिकांत, ईश्वरनाथ झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates