Advertisement

शिक्षकों पर दमनात्मक रवैया बर्दाश्त नहीं : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ

मधेपुरा। समान काम के लिए समान वेतन लागू करवाने को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सोमवार को कला भवन के समक्ष एक दिवसीय सत्याग्रह धरना दिया।
जिलाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पु ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में राज्य के शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहें है। इसके लिए पूरे प्रदेश में आंदोलन हो रहा है। लेकिन राज्य सरकार कुछ सुनने को तैयार नहीं है। इतना ही नहीं यह सरकार न्यायालय के आदेश को भी मानने को तैयार नहीं है। यह लोकतंत्र के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि सरकार मानती है कि दमन की नीति से इस आंदोलन को कमजोर कर दिया जाएगा। लेकिन यह संभव नहीं है। प्रदीप कुमार पप्पु ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन के अलावा सेवा श‌र्त्त, अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे व अन्य मांग है। उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल से जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय में मशाल जुलूस सरकार को जगाएगी। वहीं 19 अप्रैल को राज्य के सभी विद्यालयों में तालाबंदी की जायेगी। उसके बाद सभी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य को ठप्प किया जाएगा। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए 19 अप्रैल से आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में आगे आये। मौके पर जिला सचिव भुवन कुमार सुनील कुमार, चंद्रशेखर चंदु, संजय कुमार, सुनिल चौरसिया, पुष्पा, नीतू, सीमा, रेखा, पूनम, बेबी रानी, राकेश, जयप्रकाश, धीरज, सुनीता, अभय आदि उपस्थित थे।

UPTET news

Blogger templates