19 तारीख से पूरे बिहार में हड़ताल एवं पूर्ण तालाबंदी हो रही है । 19 को ही पता चल जायेगा कि हड़ताल कितना कारगर रहा ।
जो संघ हड़ताल में शामिल हो रहें है वो कितनी ईमानदारी से इसको सफल बनाने का प्रयास करते है । मेरे ख़याल से अगर 50-60%विध्यालयों में भी तालाबंदी होती है तो इसको सफल कहा जायेगा । उसके बाद जो संघ इस हड़ताल में अभीतक शामिल होने की घोषणा नहीं किये हैं ,उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि शिक्षक हित के लिये हड़ताल में शामिल होने के लिये अवश्य विचार करें । शिक्षक समाज सदैव आपका ऋणी रहेगा ।
जो संघ हड़ताल में शामिल हो रहें है वो कितनी ईमानदारी से इसको सफल बनाने का प्रयास करते है । मेरे ख़याल से अगर 50-60%विध्यालयों में भी तालाबंदी होती है तो इसको सफल कहा जायेगा । उसके बाद जो संघ इस हड़ताल में अभीतक शामिल होने की घोषणा नहीं किये हैं ,उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि शिक्षक हित के लिये हड़ताल में शामिल होने के लिये अवश्य विचार करें । शिक्षक समाज सदैव आपका ऋणी रहेगा ।