Advertisement

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे 19 से प्रारंभिक शिक्षक

संवाद सहयोगी, किशनगंज : समान काम के बदले समान वेतन की मांग के लिए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का संघर्ष लगातार जारी रहेगा। प्रारंभिक शिक्षक संघ प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के हक व अधिकार के लिए हर संभव कार्य करने को तैयारी है।
जिससे कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के आधार पर प्रारंभिक शिक्षकों को भी समान काम के बदले समान वेतन मिले। उक्त बातें सोमवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रागीवुर रहमान ने समाहरणालय के सामने धरना के दौरान कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ के सदस्य राज्य सरकार और शिक्षा मंत्री के दवाब में नहीं आने वाले हैं। मांगे पूरी नही हुई तो 19 अप्रैल को जिला मुख्यालय सहित प्रखंड स्तर पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा। वहीं 19 अप्रैल से प्राथमिक विद्यालयों में पूर्ण रूप से तालबंदी की जाएगी। इसके उपरांत शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
वहीं बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव पंकज बसाक ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ मूल्यांकन कार्य में शामिल होकर नियोजित शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। लेकिन प्रारंभिक शिक्षक संघ प्राथमिक विद्यालयों को उनका हक दिला कर ही रहेगा। इस दौरान मुख्य रूप से नूर जमाल, आशुतोष सक्सेना, नादिर आलम, फारूक आलम, प्रिया हलदार, शकीला बानो, श्वेता कुमारी, अनामिका कुमारी, अरूण ठाकुर, गौतम ¨सह, फणिभूषण, मोबिन अख्तर, गौतम ¨सह और बदइर आलम सहित कई अन्य शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates