"परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ को हाईकोर्ट का इंतजार "
मित्रों
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ वेतनमान के बाद कोई भी आंदोलन नही किया है लेकिन समर्थन जरूर किया है ।अभी वर्तमान समय में आठवीं कक्षा तक के शिक्षकों को मैट्रीक इंटर के मुल्यांकन मे लगाया जा रहा था ।परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने कड़े विरोध इस आधार पर किया हम अयोग्य नही है लेकिन
माध्यमिक शिक्षक संघ के नुमाइनदो का हड़ताल महीने भर से चल रहा था जो सफलता के करीब पहुंच गया था ।मुल्यांकन हम प्रारंभिक के शिक्षक करते तो वे लोग कहते कि प्रारंभिक के शिक्षकों ने गद्दारी कर दिया ।हम शिक्षकों ने अपना फर्ज निभाते हुए मुल्यांकन कार्य बहिष्कार जारी रखा क्योंकि दो तीन दिन आंदोलन और चलता तो सरकार झुक जाती लेकिन बने बनाया काम पर माध्यमिक शिक्षक संघ के नुमाइनदो पानी फेर दिया ।
सरकार झुकती है चुनाव के समय, मैट्रीक इंटर के वीक्षण कार्य के समय, मुल्यांकन के समय या सरकार के विशेष महत्वाकांक्षी योजना के समय ।सरकार शांत रहती हैं विधानसभा के चालू सत्र के दौरान । अभी हाईकोर्ट के फैसले आने को भी है उसके बाद ही सरकार कुछ निर्णय ले पायेगी, समान काम के समान वेतन, उसी का इंतजार कर रहे हैं हम ।
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने ही सब कुछ किया है भले ही हम पटना में बड़ा आंदोलन न किया है पर काम हमने ही किया है । स्नातक प्रोन्नति, भविष्य निधि कटौती, सातवें वेतन के लिए सरकार से मार्ग दर्शन दिलवाया, डी पी ई योग्यता धारी शिक्षकों ट्रेनिंग मान्य है स्पष्ट मार्ग दर्शन, विधान परिषद मे कई प्रश्नों में टी ई टी से नियुक्त शिक्षकों को (ग्रेड पे+प्रशिक्षण +दो साल की वैधता क्यो )
लखन लाल निषाद
प्रमंडलीय संगठन प्रभारी
(तिरहुत)
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ
मित्रों
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ वेतनमान के बाद कोई भी आंदोलन नही किया है लेकिन समर्थन जरूर किया है ।अभी वर्तमान समय में आठवीं कक्षा तक के शिक्षकों को मैट्रीक इंटर के मुल्यांकन मे लगाया जा रहा था ।परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने कड़े विरोध इस आधार पर किया हम अयोग्य नही है लेकिन
माध्यमिक शिक्षक संघ के नुमाइनदो का हड़ताल महीने भर से चल रहा था जो सफलता के करीब पहुंच गया था ।मुल्यांकन हम प्रारंभिक के शिक्षक करते तो वे लोग कहते कि प्रारंभिक के शिक्षकों ने गद्दारी कर दिया ।हम शिक्षकों ने अपना फर्ज निभाते हुए मुल्यांकन कार्य बहिष्कार जारी रखा क्योंकि दो तीन दिन आंदोलन और चलता तो सरकार झुक जाती लेकिन बने बनाया काम पर माध्यमिक शिक्षक संघ के नुमाइनदो पानी फेर दिया ।
सरकार झुकती है चुनाव के समय, मैट्रीक इंटर के वीक्षण कार्य के समय, मुल्यांकन के समय या सरकार के विशेष महत्वाकांक्षी योजना के समय ।सरकार शांत रहती हैं विधानसभा के चालू सत्र के दौरान । अभी हाईकोर्ट के फैसले आने को भी है उसके बाद ही सरकार कुछ निर्णय ले पायेगी, समान काम के समान वेतन, उसी का इंतजार कर रहे हैं हम ।
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने ही सब कुछ किया है भले ही हम पटना में बड़ा आंदोलन न किया है पर काम हमने ही किया है । स्नातक प्रोन्नति, भविष्य निधि कटौती, सातवें वेतन के लिए सरकार से मार्ग दर्शन दिलवाया, डी पी ई योग्यता धारी शिक्षकों ट्रेनिंग मान्य है स्पष्ट मार्ग दर्शन, विधान परिषद मे कई प्रश्नों में टी ई टी से नियुक्त शिक्षकों को (ग्रेड पे+प्रशिक्षण +दो साल की वैधता क्यो )
लखन लाल निषाद
प्रमंडलीय संगठन प्रभारी
(तिरहुत)
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ