Advertisement

आज से हड़ताल पर रहेंगे प्रारंभिक नियोजित शिक्षक : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ

भोजपुर। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सहित कई अन्य शिक्षक संघों के आह्वान पर पीरो प्रखंड सहित जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के नियोजित शिक्षक गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। ऐसे में ज्यादातर विद्यालयों में ताला लटकने की नौबत आ गई है।
इस संबंध में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार ¨सह उर्फ गोरख नाथ ¨सह व सचिव महिपाल ¨सह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन को लेकर नियोजित शिक्षक पिछले कई दिनों से आंदोलनरत है पर सूबे की सरकार इस मामले में चुप्पी साधे बैठी है। जिससे जाहिर है कि सरकार नियोजित शिक्षकों को बंधुआ मजदूर बनाकर रखना चाहती है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अनदेखी की जा रही है। ऐसे में नियोजित शिक्षकों के पास हड़ताल पर जाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा है। गुरुवार को इसको लेकर नियोजित शिक्षकों की एक बैठक पीरो बालक मध्य विद्यालय में आहूत की गई है जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

UPTET news

Blogger templates