Advertisement

पठन-पाठन को लेकर समन्वयकों को मिला टास्क

कटिहार। शिक्षकों के हड़ताल से विद्यालय में पठन-पाठन बाधित न हो इसको लेकर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने सभी संकुल समन्वयकों को खास दिशा-निर्देश दिया है। संकुल समंवयकों को विद्यालयों के सतत अनुश्रवण का निर्देश दिया है।
सभी संकुल समन्वयकों को विद्यालय का निरिक्षण न कर अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ समन्वयक विद्यालयों में कुछ देर ठहर कर खानापूर्ति कर रहे हैं जो गलत है। कहा है कि संकुल समन्वयकों को विद्यालय कार्यों में अनुसमर्थन देना है एवं पूरे माह में सभी समन्वयकों को कम से कम दो बार विद्यालयों का अनुश्रवण करना है। अनुश्रवण मासिक कार्य विवरणी कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर वेतन स्थगित करने की चेतावनी भी दी गई है। दूसरी तरफ सभी समन्वयक एवं प्रधानाध्यापकों को भी पत्र जारी कर कहा है कि 19 अप्रैल से गोपगुट के नियोजित शिक्षक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हड़ताल पर जा रहे हैं। उक्त अवधि में विद्यालय का संचालन बाधित न हो इसका पूरा ध्यान उन्हें रखना है। साथ ही कोई भी शिक्षक, वरीय शिक्षक को विद्यालय का प्रभार दिए बिना हड़ताल पर नहीं जाने को कहा गया है। ताकि विद्यालय में पठन-पाठन, एमडीएम आदि सुचारू रूप से जारी रह सके।

UPTET news

Blogger templates