Advertisement

प्रारंभिक शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर स्कूलों में जड़ा ताला, पठन-पाठन बाधित

मधेपुरा। प्रारंभिक शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को स्कूल में तालाबंदी कर पठन-पाठन ठप कर दिया। प्रारंभिक शिक्षक संघ का यह अभियान पूरे जिले में चल रहा है। शिक्षकों ने प्रारंभिक व मध्य विद्यालय में तालाबंदी कर पठन पाठन ठप कर दिया।

¨सहेश्वर में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के राज्यव्यापी आह्वान पर सिंहेश्वर प्रखंड के सभी विद्यालय में बुधवार को पूर्ण रुप से विद्यालय में पठन-पाठन कार्य बाधित कर दिया। संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजय आनंद और सचिव निशांत कुमार ने कहा कि जब तक समान काम का समान वेतन बिहार सरकार द्वारा लागू नही किया जाएगा तब तक विद्यालय पठन पाठन बाधित रहेगा। मौके पर संघ
उपाअध्यक्ष अर्जुन कुमार ,लालू र•ाक ,आरआर कमलेश , रविन्द्र ,बिनोद भगत, मनोज निराला ,सुनिल ,महादेव, प्रवीण दीलीप, मो.जब्बार, राजकुमार, सुरेश, संजीव, सुधांशु, श्याम रंजित ,रुद्रनाू. अर्रविन्द ठाकुतर ,विजय विमल ,नंदू ,ललीत कुमार ,शेखर हसुमन ,शुरेशचंन्द्र ,पंकज कुमार ,सुभाष राम ,प्रकाश कुमार सहित कई मौजूद थे।
गम्हरिया में समान काम के समान वेतन की मांग को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बुधवार को प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य पूरी तरह से ठप रहा। स्कूलों में शिक्षकों ने तालाबंदी कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर शिवसेवक कुमार, त्रिवेणी यादव, शिवेन्द्र कुमार, सुशील पंडित, विद्यानंद पासवान, ममता कुमारी, रेखा कुमारी, मीरा कुमारी, मनीषा कुमारी, सुरेंद्र कुमार, रामवली राम, शिवकान्त पंडित, विजय कुमार, दीपक कुमार आदि शामिल थे।
शंकरपुर में बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के राज्यव्यापी आहवान पर समान काम का समान वेतन लागू करने हेतु हड़ताल को सफल बनाने को लेकर शिक्षकों ने प्रदर्शन कर स्कूलों में तालाबंदी की। प्रदर्शन संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया ।मौके पर जय कुमार ज्वाला सुरेन्द्र कुमार संजीव कुमार संतन कुमार लाल बहादूर राकेश झा अशोक उमेश साविर सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
आलमनगर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर शिक्षकों के चले जाने से बुधवार को स्कूलों में पठन पाठन कार्य पूरी तरह से बाधित हो गया। प्रारंभिक शिक्षक संघ ने स्कूलों में तालाबंदी कर पठन पाठन का कार्य बाधित किया। तालाबंदी के दौरान संघ के शिक्षक और विद्यालय के शिक्षकों में कई जगहों पर नोकझोंक भी हुई।
उदाकिशुनगंज में समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने बुधवार को तालाबंदी कर स्कूलों में पठन पाठन का कार्य बाधित कर दिया। तालाबंदी के समर्थन में शिक्षकों ने प्रदर्शन भी किया। मौके पर आजाद कुमार भारती,डोमी राम, संजय कुमार, सुनील चौरसिया, मणिकांत, प्रमोद, सुशील, र¨बद्र, अजय आदि मौजूद थे।

कुमारखंड में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर समान काम के बदले समान वेतन समेत सेवाश‌र्त्त लागू करने को लेकर शिक्षकों ने स्कूलों में तालाबंदी कर पठन पाठन बाधित कर दिया। मौके पर संजय कुमार संजीव, जिला सचिव भूवन कुमार, दिलीप कुमार,मु.शमशेर आलम,बिहारी सरदार,बहादुर सरदार,सुदेश झा,विभूति कुमार,महमूद अंसारी,रंजीत कुमार,ओमप्रकाश कुमार,त्रिलोक कुमार,सचिव रविन्द्र कुमार रवि,विकास कुमार ¨सह,नरेश कुमार महाराना,चन्द्र भानू कुमार,मुकेश कुमार,पंकज कुमार,सुधांशु सहित कई शिक्षक मौजूद थे। 

UPTET news

Blogger templates