Advertisement

मांगें पूरी नही होने तक जारी रहेगा आंदोलन : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोपगुट)

सुपौल। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोपगुट) प्रखंड इकाई छातापुर के द्वारा मंगलवार की शाम मुख्यालय स्थित बीआरसी के प्रांगण से मशाल जुलूस निकाला गया।
समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर जारी आंदोलन के तहत निकाले मशाल जुलूस का नेतृत्व संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी कर रहे थे। अध्यक्ष ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यव्यापी मशाल जुलूस के बाद सभी सरकारी विद्यालयों में अनिश्चितकालिन तालाबंदी की जाएगी। कहा कि जबतक शिक्षकों की मांगे पूरी नहीं हो जाती तबतक तालाबंदी कर विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य बाधित रहेगा। मशाल जुलूस में संतोष ठाकुर, राजेश यादव, अजीतनाथ झा, शंकर प्रसाद, विजय विभूति, पवन ठाकुर, संजय कुमार, सुमित प्रकाश, संतोष मल्लिक, पवन कुमार ठाकुर, पुनिता कुमारी, राजेश यादव समेत आदि शामिल थे।

UPTET news

Blogger templates