Advertisement

प्रधान गए मूल्यांकन में, कार्यालय में लटका टाला

लखीसराय। चानन प्रखंड क्षेत्र के मननपुर बाजार स्थित राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय मननपुर का हाल बद से बदतर हो गया है। बुधवार को प्रात:कालीन विद्यालय संचालन के दौरान कार्यालय में पूरे दिन ताला लटका रहा। सभी शिक्षक बाहर बैठकर कार्यालय का ताला खुलने का इंतजार करते रहे।
विद्यालय का कार्यालय बंद रहने एवं बिना चाबी दिए प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार के गायब रहने को लेकर विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षकों में रोष देखा गया। विद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय प्रभारी राजीव कुमार मूल्यांकन कार्य से लखीसराय में हैं। उन्होंने बीते सोमवार को ही मूल्यांकन कार्य के लिए केआरके हाईस्कूल लखीसराय में अपना योगदान कर लिया है। मूल विद्यालय का प्रभारी उन्होंने किसी अन्य शिक्षक को नहीं दिया है और न ही कार्यालय की चाबी भी। बुधवार को विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय कुमार की पहल पर संविदा आदेशपाल सुनील साव के पास से विद्यालय के एक कमरे की चाबी मंगवाकर बच्चों को उसमें बैठाया गया। कक्षा का संचालन तो किसी तरह किया गया लेकिन शिक्षक अपनी उपस्थिति नहीं बना सके। दस बजे के बाद विद्यालय प्रधान राजीव कुमार के द्वारा सहायक शिक्षक प्रभात कुमार को विद्यालय पहुंचे और कार्यालय का ताला खुला। लेकिन, शिक्षक उपस्थिति पंजी आलमीरा में बंद रहने के कारण शिक्षकों की उपस्थिति नहीं बन सकी। विद्यालय के शिक्षक हिमांशु शेखर, दिनेश कुमार, डॉ. संजय कुमार, मंटू कुमार, रामनिहोरा पासवान आदि ने विद्यालय के कार्यालय में ताला लगे रहने पर आपत्ति प्रकट की है।
कितने बजे आए कौन शिक्षक
हिमांशु शेखर, दिनेश कुमार, डॉ. संजय कुमार, मंटू कुमार, रामनिहोरा पासवान ये सभी शिक्षक 7 बजे विद्यालय पहुंचे। जबकि डॉ. जितेन्द्र कुमार व राजकुमार पांडेय 9 बजे, 9 बजकर पांच मिनट पर सुषमा कुमारी, नौ बजकर 10 मिनट पर आनंद प्रकाश विद्यालय पहुंचे।
विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षक
विद्यालय प्रभारी राजीव कुमार, टुनटुन चौरसिया, प्रतिमा कुमारी अनुपस्थित रहे।
क्या कहते हैं पदाधिकारी

जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी ¨सह ने पूछे जाने पर जानकारी से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि यदि प्रधानाध्यापक मूल्यांकन कार्य में हैं तो वरीय शिक्षक को प्रभार देकर विद्यालय का संचालन सुनिश्चित की जानी थी। इसकी जांच कराई जाएगी।

UPTET news

Blogger templates