Advertisement

जमकर नारेबाजी : तालाबंदी से विद्यालयों में पसरा सन्नाटा

किशनगंज। बुधवार को प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में तालाबंदी कर दी। मध्य विद्यालय टेढ़ागाछ में तालाबंदी कर बीआरसी भवन में संघ के सदस्यों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
तालाबंदी के बाद समान काम के लिए समान वेतन की मांग के समर्थन में बैठक कर प्रस्तावित अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। यह जानकारी बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मोबीन अख्तर उमंग व सचिव प्रजापति सिन्हा ने दी। मौके पर नादिर आलम, राजेश पांडेय, मधेश कुमार, बाबूल कुमार सिन्हा, तारकेश्वर कुमार, योगानंद साह, आसिम यजदानी, हादी अनवर, मरगुबुल हसन, अकबर आजाद, अरशद अनवर, तनवीरुल आजम, नौशाद आलम, सुधीर पासवान, विनय कुमार, नीतू कुमारी, सीमा कुमारी, झड़ीमन देवी, सबीता कुमारी, मंजू साह, इब्राहिम राय, जेम्स मारुति, तंजीम आलम, जुनैद आलम, प्रकाश कुमार, कमला नंद दास, हरदेव शर्मा, नैयर आलम, मंजूर आलम, कृष्ण कुमार आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एकजुटता से अपनी मांग पर डटे रहने की बात कही।

UPTET news

Blogger templates