Advertisement

हड़ताल पर गये शिक्षक स्कूलों में लटका ताला : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ

महुआ : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा सामान काम के लिए समान वेतन, सेवा शर्त लागू करने के साथ अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर चले जाने से क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में ताला लटक गया है.
संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशरफी दास, जिला सचिव पंकज कुशवाहा, ललित दास के साथ अन्य ने बताया कि पिछले कई वर्षों से उक्त मांग की जा रही है तथा इसको लेकर कई बार प्रखंड मुख्यालय से जिला समाहरणालय तथा विधानसभा तक प्रदर्शन किया जा चुका है,

लेकिन सरकार सिर्फ आश्वासन ही देती है. शिक्षकों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें मानी नहीं जातीं, तब तक संघ के आह्वान पर विद्यालय में तालाबंदी जारी रहेगी. उधर, नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से वर्ग एक से आठ तक के बच्चों का पठन-पाठन चौपट हो गया है. शिक्षकों ने इसकी सूचना संबंधित विभाग समेत अन्य पदाधिकारी को दे दी है.

UPTET news

Blogger templates