Advertisement

हमें अपने प्रदेश कमिटी के निर्णय पर पूर्ण विश्वास : मृत्युंजय कुमार (Tsunss)

साथियों नमस्कार,
जिले एवं प्रदेश के तमाम टेट/एसटेट शिक्षकों से नम्र निवेदन है कि आपलोग किसी भी संघ द्वारा जारी हड़ताल में भाग ना ले अपने विद्यालय में बने रहें एवं विद्यालय कार्य पूर्ववत सम्पादित करते रहे।जबतक सभी संघ एक मंच से एक साझा न्यूनतम एजेंडा के तहत हड़ताल की घोषणा नही करता है।
क्योंकि ऐसा नहीं करने पर फिर एकबार हमलोग 2015 के तरह निश्चित ठगे जायेंगे।इसलिए जबतक सभी संघों में पूर्ण एकता नहीं होता तबतक किसी संघ को समर्थन नही।हमें अपने प्रदेश कमिटी के निर्णय पर पूर्ण विश्वास है कि वे सही समय पर सही दिशा निर्देश जारी करेंगे।
टेट/एसटेट शिक्षक एकता जिन्दावाद~ जिन्दावाद-जिन्दावाद।
धन्यवाद ।
मृत्युंजय कुमार
(Tsunss)जमुई।

UPTET news

Blogger templates