Advertisement

शिक्षक संघ को माकपा ने दिया समर्थन

मधेपुरा। नियोजित शिक्षक संघ के समान काम के बदले समान वेतन के समर्थन में माकपा नेता भी उतर गए है। बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के विद्यालय में ताला बंदी का समर्थन करते हुए माकपा के जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है।
शिक्षक को समान काम के बदले समान वेतन पाने का अधिकार है। इस अधिकार से वंचित रहने के कारण शिक्षा का स्तर अन्य राज्यों के तुलना में बहुत गिरा है। सरकार को देश के भविष्य नौनिहालों के लिए जल्द सोचना चाहिए। शिक्षक जबतक भूखे रहेंगे विद्यालय में बच्चे अनपढ़ रहेंगे। सरकार विधायक,मंत्री के वेतन पेंशन तथा पदाधिकारियों के वेतन वृद्धि के बदले बुनियादी शिक्षा देने वाले शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देने पर विचार करे। सरकार अगर इस पर विचार नहीं करती है तो माकपा शिक्षकों के हित के लिए आंदोलन करेगा।

UPTET news

Blogger templates