Advertisement

ग्रामीणों की उम्मीद पर खरा उतरें पारा शिक्षक

रामगढ़ : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ की एक बैठक बुधवार को शिव मंदिर प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई। बैठक में प्रखंड के पूर्व सचिव घनश्याम प्रसाद साह ने कहा कि आज पारा शिक्षकों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है।
वर्तमान समय में संगठन को मजबूत करना काफी जरूरी हो गई है। राज्य स्तरीय सदस्य युधीर मंडल ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी पारा शिक्षक को सक्रिय तौर पर काम करना होगा। गांव के लोगों को पारा शिक्षकों से बड़ी उम्मीद है इसलिए पारा शिक्षक प्रतिदिन निर्धारित समय पर विद्यालय जाए तथा बच्चों का पठन-पाठन कार्य करे। साथ ही सभी पारा शिक्षकों से अनुरोध किया गया कि सभी पारा शिक्षक संकुल स्तर पर होनेवाली पारा शिक्षकों की बैठक में अनिवार्य रूप से भाग ले ताकि वहां पर पारा शिक्षकों की समस्या पर विस्तार से चर्चा की जा सके इसके बाद इस समस्या को प्रखंड स्तर पर लाया जाएगा। बैठक में संघ के प्रखंड सचिव बिहारी हांसदा, राजेंद्र ¨सह, नमोनारायण मंडल, पंकज कुमार, लाल बिहारी, महेंद्र राय, अमीर लाल कुंवर समेत अन्य पारा शिक्षक शामिल थे।

UPTET news

Blogger templates