मित्रों! हम बताना चाहते हैं कि जिन TET साथियों को दो वर्षों तक ग्रेड पे से वंचित किया गया है उन्हें जरूर न्याय मिलेगा । जयपुर हाईकोर्ट ने पहले ही अपने अहम फैसले में कह चुका है कि किसी भी कर्मी को उसके परीक्ष्यमान अवधि में कम वेतन नहीं दिया जा सकता है ।
सुप्रीम कोर्ट भी समान काम के लिए समान वेतन का फैसला दे चुका है । फिर सेवा अवधि के आधार पर ग्रेड पे वंचित करना या असमान वेतन की बात करना एक गैरजिम्मेदाराना हरकत है । हाँ , यह सही है कि सेवा अवधि के आधार पर वेतन वृद्धि या प्रोन्नति का प्रावधान सभी सेवा में है । लेकिन इसके आधार पर वेतन के मूल स्वरूप से किसी भी कर्मचारी को वंचित करना असंवैधानिक है । हम यह नहीं बताना चाहते हैं कि TET साथियों के लिए हम क्या कर रहे हैं लेकिन विश्वास दिलाते हैं कि आपका अधिकार आपको जरूर मिलेगा । सेवा में जो तत्काल नहीं मिल पाता है वह कभी भी मिल सकता है । जरूरत है ईमानदारी से संघर्ष करने की । हर किसी के संघर्ष का तरीका और विश्वास अलग - अलग होता है ।हमें अपने तरीके पर विश्वास है । विश्वास है कि हम आपका अधिकार दिलाने में जरूर सफल होंगे । हम अपने किये जा रहे प्रयास को सार्वजनिक करना उचित नहीं समझते हैं ।
। धन्यवाद ।
सुप्रीम कोर्ट भी समान काम के लिए समान वेतन का फैसला दे चुका है । फिर सेवा अवधि के आधार पर ग्रेड पे वंचित करना या असमान वेतन की बात करना एक गैरजिम्मेदाराना हरकत है । हाँ , यह सही है कि सेवा अवधि के आधार पर वेतन वृद्धि या प्रोन्नति का प्रावधान सभी सेवा में है । लेकिन इसके आधार पर वेतन के मूल स्वरूप से किसी भी कर्मचारी को वंचित करना असंवैधानिक है । हम यह नहीं बताना चाहते हैं कि TET साथियों के लिए हम क्या कर रहे हैं लेकिन विश्वास दिलाते हैं कि आपका अधिकार आपको जरूर मिलेगा । सेवा में जो तत्काल नहीं मिल पाता है वह कभी भी मिल सकता है । जरूरत है ईमानदारी से संघर्ष करने की । हर किसी के संघर्ष का तरीका और विश्वास अलग - अलग होता है ।हमें अपने तरीके पर विश्वास है । विश्वास है कि हम आपका अधिकार दिलाने में जरूर सफल होंगे । हम अपने किये जा रहे प्रयास को सार्वजनिक करना उचित नहीं समझते हैं ।
। धन्यवाद ।