--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

मैट्रिक के कॉपी मूल्यांकन बहिष्कार को खत्म करने के लिए निम्नलिखित मांगें सरकार के सामने : माध्यमिक शिक्षक संघ

मेरे सम्मानित शिक्षक साथियों।
नमस्कार।
एक बहुत ही जरूरी बात।

हो सकता है कल के दिन या आने वाले कुछ दिनों में हमारे टेट-एसटेट शिक्षक साथियों में बहुत ही ज्यादा मायूसी व्याप्त हो जाये।
साथियों,
विश्वस्त सूत्रों से मिल रही अंदरूनी सूचना के आधार पर एक बहुत ही घटिया बात सामने आ रही है जिसे आप तक पहुंचाना मैं अपना कर्तव्य समझता हूं।
साथियो, माध्यमिक शिक्षक संघ ने मैट्रिक के कॉपी मूल्यांकन बहिष्कार को खत्म करने के लिए निम्नलिखित मांगें सरकार के सामने रखी हैं.....
1-- वेतनमान देने का आधार वरीयता को रखा जाए।
2-- उन सभी शिक्षकों को अविलम्ब पहले वेतनमान दे दिया जाए जिनकी सेवा के 10 वर्ष पूरे हो गए हैं
3-- 2006 से बहाल शिक्षकों को पहले अभी तत्काल प्रभाव से 9300 वाला वेतनमान दे दिया जाए।
4-- जिनकी सेवा 10 बरस पूरी नही हुई है उन्हें 5200 वाला फोर्थ ग्रेड का पूर्ण वेतनमान अभी फिलहाल देने पर विचार किया जाए।
5---अगर 9300 नही दिया गया तो जिनकी सेवा 10 साल की हो गई है सिर्फ उन्हें ही 5200 का पूर्ण वेतनमान दिया जाए
साथियों अब आपको तय करना है कि ये बड़े भाई लोग जो मैट्रिक मूल्यांकन का बहिष्कार कर हमारे पीठ में छुरा घोंपने की पूरी तैयारी करके बैठे हुए हैं उनके साथ क्या किया जाना चाहिए।क्योंकि इनकी वार्ता सरकार से कल ही यानी 14 अप्रैल 2017 को होनी है।
अगर ऐसा हुआ तो हमसब एक बार फिर ठगी का शिकार हो जाएंगे। और हां एक बात और ... मुझे तो लगता है कि पप्पू जी, पूरन जी और व्रजवासी जी ने भी यही मांग सरकार के समक्ष रखी है तभी ये सब एक मंच पर आकर 2013 से बहाल हुए हमसब टेट-एसटेट के साथ ये लड़ाई नही लड़ना चाहते।
उपरोक्त लिखी हुई खबर पक्की है इसका पूर्ण विस्वास कीजिये और अब सभी टेट और एसटेट साथी एकमत से जल्दी कोई निर्णय लीजिये नही तो हमारी बलि चढ़ाने की साज़िश की तैयारी सरकार के साथ मिलकर पुरजोर तरीके से रच दी गयी है और तब हमें 10 वर्ष की सेवा की बाध्यता के दायरे में बांधकर ये सर्टिफिकेट दिखाकर नौकरी प्राप्त करने वाले लोग हर तरह से अपमानित करने में कोई कसर बाकी नही रखेंगे।
दोस्तों अभी भी वक़्त है हमसब एक होकर इसका पूर्ण प्रतिकार करें ।और हां फिर मत कहियेगा की आपसबको किसी ने बताया नही था।
विलम्ब न करें अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें और इस बहुत ही जरूरी पोस्ट को अपने सभी साथियों के पास अभी तुरत भेजकर उन्हें सतर्क करते हुए लड़ाई लड़ने को प्रेरित करें।हमें इस बार कोई धोखा बर्दाश्त नही करना है।
आप सब के जवाब के इंतज़ार में.

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();