पूर्णिया। इंटर और मैट्रिक कॉपी मूल्यांकन हेतु गुरुवार को माध्यमिक स्कूल
के मास्टर और बैचलर डिग्री धारी 274 शिक्षकों को जिला स्कूल में नियुक्ति
पत्र दिया गया।
इसमें मैट्रिक कॉपी मूल्यांकन हेतु बीबीएम हाई स्कूल में 113 और जिला गर्ल्स स्कूल में 114 शिक्षकों नियुक्त किया गया और इंटर कॉपी मूल्यांकन के लिए पूर्णिया कॉलेज में 47 शिक्षकों को नियुक्त किया गया।
इसमें मैट्रिक कॉपी मूल्यांकन हेतु बीबीएम हाई स्कूल में 113 और जिला गर्ल्स स्कूल में 114 शिक्षकों नियुक्त किया गया और इंटर कॉपी मूल्यांकन के लिए पूर्णिया कॉलेज में 47 शिक्षकों को नियुक्त किया गया।