माध्यमिक शिक्षक संघ से अपील है कि इस बार सरकार से कोई सेटिंग न करे इसके लिए सभी प्रारंभिक शिक्षक आपके सहयोग मे खड़े है ।
हम आशा करते है कि आपकी लड़ाई हरेक शिक्षक के लिए होगी। आपकी जो भी मांगें होंगी सभी शिक्षको के लिए होंगी। पिछले आंदोलन की तरह न तो बिना मांग माने वापस आएंगे और न ही ऐसे किसी सरकारी प्रस्ताव का समर्थन करेंगे जिसमे वरीयता के आधार पर किसी को वेतनमान देने की बात कही गई हो ।
क्योंकि इस तरह की खबर अथवा अफवाह का बाजार गर्म है कि दस वर्ष जिनके नौकरी का पुरा हो गया है केवल उनके वेतनमान की शर्त पर आपने आंदोलन को वापस लेने का मन बना लिया है जिसकी केवल औपचारिक घोषणा चौदह तारीख को करनी है ।
अगर इसमे थोडी सी भी सत्यता है तो फिर से पिठ मे --------'''' घोपने वाली स्थिति है।
ईश्वर करे यह खबर भ्रामक हो लेकिन अगर सत्य भी हो तो हम आम शिक्षको को मूल्यांकन कार्य का तब तक बहिष्कार करना चाहिए जब तक कि सारे लोग को न्याय नही मिल जाता ।
कुणाल रंजन
Tsunss (गोप गुट) बिहार
हम आशा करते है कि आपकी लड़ाई हरेक शिक्षक के लिए होगी। आपकी जो भी मांगें होंगी सभी शिक्षको के लिए होंगी। पिछले आंदोलन की तरह न तो बिना मांग माने वापस आएंगे और न ही ऐसे किसी सरकारी प्रस्ताव का समर्थन करेंगे जिसमे वरीयता के आधार पर किसी को वेतनमान देने की बात कही गई हो ।
क्योंकि इस तरह की खबर अथवा अफवाह का बाजार गर्म है कि दस वर्ष जिनके नौकरी का पुरा हो गया है केवल उनके वेतनमान की शर्त पर आपने आंदोलन को वापस लेने का मन बना लिया है जिसकी केवल औपचारिक घोषणा चौदह तारीख को करनी है ।
अगर इसमे थोडी सी भी सत्यता है तो फिर से पिठ मे --------'''' घोपने वाली स्थिति है।
ईश्वर करे यह खबर भ्रामक हो लेकिन अगर सत्य भी हो तो हम आम शिक्षको को मूल्यांकन कार्य का तब तक बहिष्कार करना चाहिए जब तक कि सारे लोग को न्याय नही मिल जाता ।
कुणाल रंजन
Tsunss (गोप गुट) बिहार