--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

13वें दिन भी शुरू नहीं हो पाया मैट्रिक का मूल्यांकन

भागलपुर । जिले में शिक्षक संघों ने गुरुवार को भी इंटर एवं मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य बाधित कर अपने हक की लड़ाई को जारी रखा। शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि हमारी मांग जायज है। सरकार को हठधर्मिता छोड़ वार्ता के लिए आगे आना चाहिए।

लंबित अनुदान का करना होगा भुगतान
प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा के अध्यक्ष रंजन कुमार झा ने कहा कि लंबित अनुदान की राशि का हरहाल में भुगतान करना होगा। सरकार हमारी मांगों को नहीं मानकर आर्थिक चक्की में पीस रही है। बच्चों को पढ़ाने की बात तो दूर रही खाने पर भी आफत है। सीएमएस स्कूल मैट्रिक मूल्यांकन केंद्र के सामने धरना का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष ने कहा कि 13वें दिन भी जिले में मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शुरू नहीं होने दिया गया है। उन्होंने अन्य संगठनों से मूल्यांकन कार्य में असहयोग करने की मदद मांगी है। धरना पर बैठने वालों में सचिव सुनील कुमार, रूबी, सरिता, रेणु, रविशंकर, मनोहर, राहुल सहित अन्य शामिल थे।
दूसरे दिन भी निकाला मौन जुलूस
समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर गुरुवार को दर्जनों शिक्षकों ने हाथ में स्लोगन लिखे तख्ती को लेकर मोक्षदा से दूसरे दिन भी मौन जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल शिक्षकों ने मुंह पर काली पट्टी बांध रखी थी। तख्ती में पर स्लोगन लिखा था- समान कार्य के लिए समान वेतन देना होगा-हमला चाहे जितना होगा, हाथ हमारा नहीं उठेगा। सचिव ने कहा कि हम शिक्षकों पर दमनात्मक कार्रवाई कर रही है। अध्यक्ष बोले गिरफ्तार किए गए दरभंगा एवं बक्सर के जिला सचिव को जब तक बिना शर्त रिहा करना होगा। सरकार हमारे साथ वार्ता करे। अन्यथा हमारा सत्याग्रह जारी रहेगा। रैली में करीब दो दर्जन शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थी। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने भी प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों से इंटर-मैट्रिक के मूल्यांकन कार्य में शामिल न होने की बात कही है।
आज से शुरू होगा मैट्रिक का मूल्यांकन
इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने कहा कि मैट्रिक के मूल्यांकन केंद्र जिला स्कूल, मोक्षदा एवं सीएमएस केंद्रों पर 50-50 शिक्षकों ने योगदान कर लिया है। शुक्रवार से मूल्यांकन कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जो छात्र रिसर्च फेलो हैं, पीएचडी एवं पीजी कर रहे हैं वैसे छात्रों को भी प्रशिक्षण देकर मूल्यांकन कार्य में लगाया जाएगा। डीईओ ने कहा कि प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्कूलों एवं संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यो को पत्र प्रेषित कर दो-तीन शिक्षकों को छोड़ अन्य शिक्षकों को विरमित कर डीईओ कार्यालय में योगदान देने को कहा है। ताकि समय पर मैट्रिक के मूल्यांकन कार्य में उन्हें लगाया जा सके।
2100 शिक्षकों के वेतन पर रोक
डीईओ ने कहा कि करीब 2400 शिक्षकों को इंटर एवं मैट्रिक के मूल्यांकन कार्य के लिए परीक्षा बोर्ड से नियुक्ति पत्र जारी किया गया था, जिसमें से अब तक मात्र 300 शिक्षकों ने ही योगदान दिया है। परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सचिव के निर्देश पर योगदान नहीं करने वाले 2100 शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है।
शिक्षकों को रोकने वाले प्रदर्शनकारी जाएंगे जेल

जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है कि मूल्यांकन केंद्र पर आने वाले शिक्षकों को प्रदर्शनकारी शिक्षक रोक रहे हैं। उन्हें डाराया धमकाया जा रहा है। इसकी सूचना डीएम, एसएसपी एवं एसडीओ को दे दी गई है। इसकी शुक्रवार से मॉनेट¨रग की जाएगी। जबरदस्ती करने वाले प्रदर्शनकारी शिक्षकों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();