--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

जब आंदोलन में कूद ही गए तो उस वक्त तक आंदोलन चलना चाहिए जब तक सरकार झुक न जाए

आज '' बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ '' के प्रदेश अध्यक्ष #प्रदीप_कुमार_पप्पू के बुलावे पर कई शिक्षक संघ आपसी रंजिश को भूला कर एक साथ आए जिसमें बहुत सारी बातों पर जोर दिया लोग,,,,,,,,,,,,,,,

जिसका कुछ झलक ये है________
@समान काम का समान वेतन
@अप्रशिक्षितों के लिए ग्रेड पे
जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।।।।।।
साथ ही तालाबंदी का भी ऐलान किया गया।।।।।।।।।।।

एक बात मैं आप सब को बता दूं कि आपसी रंजिश को भूला कर साथ आजाने में ही सब की भलाई है,,,,,,,,,,,,अहंकार ज्यादा दिन नहीं चलता है ये बात आप के सामने है।।।।।।

दुसरी बात मैं सभी शिक्षक साथियों से कहना चाहता हूं कि जब आंदोलन में कूद ही गए तो उस वक्त तक आंदोलन चलना चाहिए जब तक सरकार झुक न जाए।।।।।।।।।।
ये ऐसा मौका होता है कि सरकार इसमें संघ के #नेतृत्वकर्ता को खरीदने की कोशिश भी करेगी और करते आई है इसलिए सभी साथी इस बात पर भी नजर डाले रहेंगे।।।।।।।।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();