--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

नियम के विरुद्ध: बिहार में आठवीं के शिक्षक जांचेंगे दसवीं की कॉपियां!

पटना, कार्यालय संवाददाता इंटर और मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कराने के लिए प्रशासन कई उपाय कर रहा है। पर शिक्षक मानने को तैयार नहीं हैं। आनन-फानन कई स्कूलों के डीईओ ने मिडिल स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है।

मुंगेर के डीईओ ने बुधवार को मैट्रिक की कॉपियों की जांच के लिए मिडिल स्कूलों के शिक्षकों को मूल्यांकन ड्यूटी में लगाया है। इस पर सवाल उठ रहे हैं। मिडिल स्कूलों के शिक्षक आठवीं तक के छात्रों को पढ़ाते हैं। ऐसे में वे 10वीं की कॉपियों की जांच कैसे करेंगे। जिला स्कूल मुंगेर के 28 शिक्षकों को ड्यूटी के लिए पत्र जारी किया गया है। इनमें ज्यादातर मिडिल स्कूलों के शिक्षकों को लगा दिया गया है। इसी तरह से मूल्यांकन केन्द्र टाउन उच्च विद्यालय मुंगेर में भी 20 शिक्षकों को ड्यूटी के लिए पत्र जारी किया गया है। इसमें एक शिक्षक दिनेश कुमार, मध्य विद्यालय हरिजन टोला के प्राचार्य हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल का प्राचार्य हूं। इतिहास से एमए हूं। हालांकि अभी मुङो कॉपियों के मूल्यांकन के लिए पत्र नहीं मिला है। पर सुनने में आ रहा है कि कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य काफी प्रभावित है। इसी तरह से मुजफ्फरपुर में भी मिडिल स्कूल के शिक्षकों को मूल्यांकन ड्यूटी में लगाने की सूचना मिल रही है।

आज निकलेगा जूलूस : शिक्षकों का आंदोलन लगातार जारी है। एक काम के लिए एक समान वेतन को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस जमाल रोड से गांधी मैदान कलेक्ट्रेट तक जाएगा।

नियम के विरुद्ध
-कॉपियों के मूल्यांकन में नहीं जुट रहे हैं शिक्षक
- डीईओ ने निकाला पत्र, अनुभव पर उठ रहे सवाल
-पूरे राज्यभर में मूल्यांकन का कार्य हो रहा प्रभावित
-28 शिक्षकों को कॉपी जांचने के लिए पत्र जारी

तीन वर्ष का अनुभव जरूरी
बोर्ड के नियमों के अनुसार कॉपियों का मूल्यांकन के लिए कम से कम मैट्रिक या इंटर में पढ़ाने का तीन वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। इसके बाद ही कॉपियों का मूल्यांकन किया जा सकता है। पर यहां तो आठवीं कक्षा के शिक्षक को मूल्यांकन ड्यूटी में लगा दिया गया है जो कि नियमों के विरुद्ध है।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();