--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

सत्याग्रह आंदोलन को शिक्षक संघ ने मिलाया हाथ


सीतामढ़ी। समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग के समर्थन में जारी सत्याग्रह आंदोलन को धारदार बनाने के लिए शिक्षकों संघ ने हाथ मिला लिया है। मुख्यालय डुमरा स्थित एमपी हाई स्कूल में गुरूवार को बिहार माध्यमिक संघ व बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मांगों के समर्थन में सत्याग्रह आंदोलन चलाए जा रहा है।
इसके तहत मैट्रिक मूल्यांकन कार्य बहिष्कार जारी है। आंदोलन को देखते हुए सरकार ने प्रारंभिक शिक्षकों से मूल्यांकन कार्य कराने का निर्णय लिया है, जिसका पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं। कोई भी प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन कार्य के लिए विरमित नहीं होंगे। सरकार की हर दमनात्मक कार्रवाई का मिलकर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से चट्टानी एकता का परिचय देते हुए आंदोलन का धारदार बनाने की अपील की। वक्ताओं में प्रकाश कुमार, नवीन कुमार ¨सह, सुरेंद्र कुमार, आलोक रंजन, अतुल कुमार, संजीव कुमार ठाकुर, उमेश कुमार आलोक, परमहंस कुमार, अर¨वद कुमार, सुरेंद्र कुमार, रामबाबू ठाकुर, अनिल कुमार, नारेन्द्र नाथ ठाकुर, दीपक कुमार, आशुतोष कुमार, अमरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
इधर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने डीएम ने ज्ञापन सौंपकर मैट्रिक मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं होने की बात कही है। ज्ञापन में बताया गया है कि समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर संघ पूर्व से ही मूल्याकंन कार्य का बहिष्कार कर रही है। इस बीच विभागीय आदेश के आलोक में प्रारंभिक शिक्षकों से मैट्रिक मूल्यांकन कार्य कराने का निर्देश दिया गया है। माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा जारी सत्याग्रह आंदोलन में संघ का समर्थन प्राप्त है। इसकी सूचना मुख्यमंत्री को भी दी गई है। प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति कक्षा 1 से 8 तक के अध्यापन कार्य के लिए हुआ है। ऐसे में राज्य इकाई के निर्देशानुसार प्रारंभिक शिक्षक मैट्रिक मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं होंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार ¨सह, जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार, जिला प्रधान सचिव अर¨वद कुमार शामिल हैं।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();