Random-Post

काउंसि¨लग में नहीं पहुंचे अभ्यर्थी, खाली रह गई सीटें

मुंगेर। जिला स्कूल में शुक्रवार को नगर निगम शिक्षक नियोजन इकाई की ओर से माध्यमिक शिक्षक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग का आयोजन किया गया था। इसमें कुल रिक्तियों के विरुद्ध बहुत ही कम अभ्यर्थी उपस्थित हो पाए।
जिससे अधिकांश विषयों के लिए स्वीकृत शिक्षकों के पदों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। बतातें चलें कि उच्चतर माध्यमिक में केवल इतिहास और राजनीतिशास्त्र को छोड़ अन्य विषयों के लिए एक भी अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुए। इसके कारण शिक्षकों के स्वीकृत अधिकांश पद रिक्त रह गए। बताते चलें कि उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के लिए ¨हदी में चार, अंग्रेजी में चार, उर्दू में एक, गणित में तीन, मैथिली में एक, समाज शास्त्र में दो, मनोविज्ञान में चार, गृह विज्ञान में तीन, भौतिकी में चार, रसायण विज्ञान में पांच, वनस्पति विज्ञान में चार, जंतु विज्ञान में दो तथा एकाउंट में एक पद के लिए एक भी अभ्यर्थी काउंसि¨लग में शामिल नहीं हो सके। ऐसा ही कुछ हाल माध्यमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया का भी रहा। इसके लिए भी हुई काउंसि¨लग में सामाजिक विज्ञान में कुल स्वीकृत नौ पदों के विरुद्ध 31 तथा गणित के पांच पद के विरुद्ध पांच को छोड़कर शेष अन्य विषयों के लिए एक भी अभ्यर्थी काउंसि¨लग में शामिल नहीं हो सके। इसके कारण इसमें भी अधिकांश पद खाली रह गया। बताते चलें कि ¨हदी में स्वीकृत पांच पदों में से केवल एक, अंग्रेजी में पांच पद के विरूद्ध केवल एक, संस्कृत में पांच के विरूद्ध तीन, उर्दू में नौ सीटों में से केवल एक, विज्ञान में चार के स्थान पर दो, गृह विज्ञान में दो के स्थान पर एक भी नहीं तथा शारीरिक विज्ञान के दो पद के विरूद्ध केवल एक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

Recent Articles