Random-Post

3.50 लाख नियोजित शिक्षक हैं पूरे राज्य में

3.50 लाख नियोजित शिक्षक हैं पूरे राज्य में
- 01 जुलाई, 2015 से नियोजित शिक्षकों को वेतनमान मिल रहा है। इसका लाभ नियोजन तिथि के दो साल पूरा होने के बाद ही मिलता है।

- 5200 से 20200 रुपए पे बैंड तय किया गया है कक्षा एक से 12 तक के शिक्षकों का।
- 2000 रुपए ग्रेड पे है कक्षा एक से 5 तक के शिक्षक का।
- 2400 ग्रेड पे तय है कक्षा 6 से 10 तक के शिक्षक का
- 2800 रुपए ग्रेड पे निर्धारित है कक्षा 11 व 12 के शिक्षक का।
अनट्रेंड टीचरों को अभी मिल रहे 12 से 14 हजार

वर्तमान में अनट्रेंड टीचरों को 12 से 14 हजार, प्रशिक्षितों को 17 से 21 हजार तक मिल रहे हैं। कक्षा एक से 5 तक के ट्रेंड शिक्षकों को हर माह 18324रु.,6 से 10 वालों को 19444 व 11 व 12 के शिक्षकों को 20700 रुपए मिलते हैं।

Recent Articles