लखीसराय। हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित शारदा भवन में शनिवार को बिहार पंचायत
नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों की बैठक हुई।
अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष बनारसी महतो ने की।
बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन बिहारी भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बेगूसराय की चेतना सभा में नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने की घोषणा की है, इसका स्वागत किया जाना चाहिए, लेकिन वे इसे लिखित रूप से विभागीय मंजूरी भी शीघ्र दें। इसके बाद ही नियोजित शिक्षक 21 जनवरी को मानव श्रृंखला कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने के साथ ही समान काम का समान वेतन दें। जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है। उन्होंने एमडीएम कार्य से अलग रहने के निर्णय को जारी रखने की बात कही। इस अवसर पर शिक्षक सुबोध कुमार, निरंजन कुमार, नंदकिशोर कुशवाहा, मनोज कुमार पांडेय, रामाशीष राम, मनोज कुमार, कुमार जयंत नारायण, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।
बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन बिहारी भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बेगूसराय की चेतना सभा में नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने की घोषणा की है, इसका स्वागत किया जाना चाहिए, लेकिन वे इसे लिखित रूप से विभागीय मंजूरी भी शीघ्र दें। इसके बाद ही नियोजित शिक्षक 21 जनवरी को मानव श्रृंखला कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने के साथ ही समान काम का समान वेतन दें। जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है। उन्होंने एमडीएम कार्य से अलग रहने के निर्णय को जारी रखने की बात कही। इस अवसर पर शिक्षक सुबोध कुमार, निरंजन कुमार, नंदकिशोर कुशवाहा, मनोज कुमार पांडेय, रामाशीष राम, मनोज कुमार, कुमार जयंत नारायण, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।