अररिया। सिकटी प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा स्थित बीआरसी भवन से शुक्रवार की
संध्या सिकटी प्रखंड के सभी शिक्षकों ने आगामी 21 जनवरी को बनने वाली मानव
मानव श्रृंखला को लेकर मशाल जुलूस निकाला जो
बीआरसी भवन बरदाहा से शुरू होकर फुटानी चौक से मसूंडा होते तीरा ,तीरा से उफरैल चौक होते हुए कासत पहाड़ा होते हुए प्रखंड मुख्यालय सिकटी, सिकटी बाजार होते हुए पुन: मशाल जुलूस को बीआरसी भवन बरदाहा में जाकर संपन्न हुआ। वहीं बेंगा पंचायत के मुखिया नर¨सह विश्वास के नेतृत्व में भी शुक्रवार की संध्या मशाल जुलूस निकाल कर बेंगा पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए लोगों को आगामी 21 जनवरी को मानव मानव श्रृंखला के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस मशाल जुलूस में बीआरसीसी राजेश मिश्र, बीआरपी सत्यनारायण मंडल, सीआरसी आबीद हुसैन, महानंद रजक, मनोज देव, शिक्षक रंजय कुमार, जयंत कुमार, बिनोद मंडल, शरण देव पासवान के अलावा सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।
बीआरसी भवन बरदाहा से शुरू होकर फुटानी चौक से मसूंडा होते तीरा ,तीरा से उफरैल चौक होते हुए कासत पहाड़ा होते हुए प्रखंड मुख्यालय सिकटी, सिकटी बाजार होते हुए पुन: मशाल जुलूस को बीआरसी भवन बरदाहा में जाकर संपन्न हुआ। वहीं बेंगा पंचायत के मुखिया नर¨सह विश्वास के नेतृत्व में भी शुक्रवार की संध्या मशाल जुलूस निकाल कर बेंगा पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए लोगों को आगामी 21 जनवरी को मानव मानव श्रृंखला के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस मशाल जुलूस में बीआरसीसी राजेश मिश्र, बीआरपी सत्यनारायण मंडल, सीआरसी आबीद हुसैन, महानंद रजक, मनोज देव, शिक्षक रंजय कुमार, जयंत कुमार, बिनोद मंडल, शरण देव पासवान के अलावा सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।