गोपालगंज : बिहार टीईटी शिक्षक बहाली मोर्चा के सदस्यों ने सोमवार को
रोस्टर जारी करने व नियोजन फार्म जमा करने की मांग को लेकर डीपीओ का घेराव
कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान टीईटी शिक्षक बहाली मोर्चा के
सदस्यों ने शिक्षा विभाग पर नियोजन फार्म जमा नहीं करने का आरोप लगाते हुए
जमकर हंगामा किया।
प्रारंभिक शिक्षक नियोजन रोस्टर प्रकाशन में हो रहे विलंब से नाराज टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों ने सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय में पहुंचने के बाद हंगामा प्रारंभ कर दिया। हंगामा के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीपीओ का घेराव कर उनके खिलाफ काफी देर तक नारेबाजी करते रहे। इस दौरान शिक्षक बहाली मोर्चा के जिला अध्यक्ष अब्दुल सत्तार ने कहा कि रोस्टर का प्रकाशन में अधिकारियों पर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार ने प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया 18 सितंबर से लेकर 17 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया हे। लेकिन उसके बाद भी सोमवार तक जिले के कई प्रखंड में नियोजन फॉर्म ही उपलब्ध है और ना ही रोस्टर का प्रकाशन किया गया है। बाद में डीपीओ ने बुधवार तक रोस्टर जारी करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद टीईटी शिक्षक बहाली मोर्चा ने अपना आंदोलन समाप्त किया। प्रदर्शन में वसीम अकरम, दुर्गेश कुमार दीपक, अतिउल्लाह, अभिषेक कुमार, प्रवीण कुमार, आलोक कुमार सिंह सहित सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल थे।
प्रारंभिक शिक्षक नियोजन रोस्टर प्रकाशन में हो रहे विलंब से नाराज टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों ने सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय में पहुंचने के बाद हंगामा प्रारंभ कर दिया। हंगामा के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीपीओ का घेराव कर उनके खिलाफ काफी देर तक नारेबाजी करते रहे। इस दौरान शिक्षक बहाली मोर्चा के जिला अध्यक्ष अब्दुल सत्तार ने कहा कि रोस्टर का प्रकाशन में अधिकारियों पर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार ने प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया 18 सितंबर से लेकर 17 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया हे। लेकिन उसके बाद भी सोमवार तक जिले के कई प्रखंड में नियोजन फॉर्म ही उपलब्ध है और ना ही रोस्टर का प्रकाशन किया गया है। बाद में डीपीओ ने बुधवार तक रोस्टर जारी करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद टीईटी शिक्षक बहाली मोर्चा ने अपना आंदोलन समाप्त किया। प्रदर्शन में वसीम अकरम, दुर्गेश कुमार दीपक, अतिउल्लाह, अभिषेक कुमार, प्रवीण कुमार, आलोक कुमार सिंह सहित सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल थे।