Advertisement

1720 रिक्त पदों पर प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों के लिए शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया शुरू

नवादा. जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों के लिए शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन फाॅर्म लिए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय के अनुसार जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कुल 1720 रिक्त पदों पर शिक्षकों का नियोजन किया जाएगा।
इसमें 446 पद स्नातक ग्रेड का है। यानि 1274 पद बेसिक ग्रेड के शिक्षकों के लिए और 446 पद स्नातक ग्रेड के रिक्त पदों पर बहाली होगी। इन पदों पर शिक्षकों के नियोजन के लिए नियोजन इकाई के लिए आवेदन डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जिला शिक्षा कार्यालय के प्रधान लिपिक संजीत कुमार ने बताया सभी प्रखंडों के बीआरसी में पंचायतवार अलग-अलग काउंटर बनाने का आदेश दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अनंत कुमार सिंह के अनुसार शिक्षक नियोजन में पारदर्शिता के लिए पंचायत नियोजन इकाई द्वारा नियोजन से संबंधित पंजियों,आवेदन आदि का सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया जाना है। पंजी के प्रथम पृष्ठ को सत्यापित करते हुए बीडीओ पंजी के कुल पृष्ठ संख्या अंकित करेंगे ताकि आवेदन पंजी, मेधा सूची पंजी आदि में छेड़छाड़ नहीं किया जा सके। आवेदन वैसे अभ्यर्थी ही कर सकेंगे जो टीईटी पास और ट्रेंड हों। इसमें बेसिक के लिए बेसिक का टीईटी एवं स्नातक के लिए स्नातक का टीईटी उर्तीण रहना आवश्यक है। शिक्षा विभाग ने 2012 में उर्तीण टीईटी को भी अप्लाई का मौका दिया है।

16 जनवरी से 20 जनवरी तक मिलेगा नियोजन पत्र
डीपीओ ने बताया रिक्त पदों के विरूद्ध आगामी 17 अक्टूबर तक आवेदन लिया जाएगा। इसके बाद 18 अक्टूबर 4 नवम्बर तक मेधा सूची की तैयारी होगी तथा 14 नवमब्र तक मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 7 दिसम्बर को होगा। 6 जनवरी से 13 जनवरी तक आवेदन के साथ संलग्न स्व अभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों को मूल प्रमाण पत्रों से मिलान एवं चयन सूची का निर्माण एवं 16 जनवरी से 20 जनवरी तक नियोजन पत्र निर्गत किया जाएगा।


विषयवार नियोजन की बात करें तो सर्वाधिक नियोजन हिन्दी विषय में है। इसमें 153 पद रिक्त है। जबकि संस्कृत में 78 उर्दू में 68, विज्ञान एवं गणित में 65, अंग्रेजी में 62 तथा सामाजिक विज्ञान में 20 पदों पर शिक्षकों का नियोजन होना है। इसमें पकरीबरावां प्रखंड में सर्वाधिक 55 सीट, रजौली में 50 सीट अकबरपुर में 45 सीट,रोह में 36 सीट, हिसुआ में 35 सीट, गोविंदपुर में 31 सीट,सिरदला में 31 सीट, नारदीगंज में 30 सीट, कौआकोल में 28 सीट,मेसकौर में 26,वारिसलीगंज में 24, नरहट में 22, काशीचक 14, नवादा में 13 रिक्त पदों पर शिक्षकों का नियोजन होना है। शहरी क्षेत्र के स्कूलों में सीट नाम मात्र के है। इसमें हिसुआ नगर पंचायत में एक भी सीट नहीं है। जबकि वारिसलीगंज में 4 तथा नगर परिषद नवादा में 2 सीट पर शिक्षकों का नियोजन होगा।

UPTET news

Blogger templates