Advertisement

छठे दिन तक शिक्षक नियोजन के लिए जमा हुए 37 आवेदन

 प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित सरदार पटेल सभागार में प्रखंड शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किया जा रहा है। प्रखंड शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की सुविधा के लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं।
जिसमें पहले काउंटर पर वर्ग एक से पांच तक सामान्य विषय और उर्दू के आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। काउंटर संख्या दो पर वर्ग छह से वर्ग आठ़ तक उर्दू और विज्ञान से संबंधित आवेदन पत्र स्वीकार किए जा रहे हैं। काउंटर संख्या तीन पर वर्ग छह से आठ तक सामाजिक विज्ञान, हिदी एवं अंग्रेजी के शिक्षकों के लिए आवेदन पत्र स्वीकार किए जा रहे हैं। इस कार्य के लिए चार शिक्षक संजय सक्सेना, उपेश कुमार, शशि कुमार, ज्वाला सिंह एवं दो कार्यपालक सहायक राकेश दुबे और सुरेंद्र कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।


सोमवार को छठे दिन तक प्रखंड शिक्षक नियोजन के लिए कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें वर्ग छह से आठ़ तक सामान्य विषय के तहत चार आवेदन, गणित एवं विज्ञान के लिए चार आवेदन, हिदी के लिए पांच आवेदन, अंग्रेजी के लिए नौ आवेदन, संस्कृत के लिए एक एवं उर्दू के लिए एक आवेदन प्राप्त हुए। जिसकी कुल संख्या 24 है। वहीं वर्ग एक से पांच तक सामान्य विषय के लिए 13 आवेदन प्राप्त हुआ है। उर्दू विषय के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। 

UPTET news

Blogger templates