Advertisement

जिले में प्रखंड शिक्षक के लिए 1615 सीट पर होगा नियोजन

पूर्णिया। प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में जिले में प्रखंड शिक्षक के 1615 सीट पर नियोजन होगा। इसके लिए आवेदन जमा लेने का कार्य चल रहा है। प्रखंड एवं पंचायत नियोजन इकाई में आवेदन 17 अक्टूबर तक जमा होगा।
प्रखंड शिक्षक के 1615 सीट में बेसिक ग्रेड कक्षा एक से पांच में 1231 एवं स्नातक ग्रेड कक्षा छह से आठ में 384 रिक्ति है। कक्षा एक से पांच के लिए सामान्य, उर्दू और बंगला शिक्षकों का नियोजन होगा। इसमें सामान्य शिक्षकों का सबसे ज्यादा 988 सीट, उर्दू का 236 एवं बंगला शिक्षकों का सबसे कम मात्र सात रिक्ति है।कक्षा छह से आठ में हिंदी, उर्दू, संस्कृत एवं अंग्रेजी विषय के लिए शिक्षकों का नियोजन किया जाएगा। इसमें हिदी विषय के लिए सबसे ज्यादा 166, अंग्रेजी में 84, संस्कृत में 83 एवं उर्दू में 51 रिक्त है।
1615 सीट पर नियोजन--
जिले के 14 प्रखंड नियोजन इकाई में 1615 सीट पर बेसिक एवं स्नातक ग्रेड के शिक्षकों का नियोजन होगा। धमदाहा प्रखंड में कक्षा एक से पांच में सामान्य शिक्षकों के 190, उर्दू के 21, कक्षा छह से आठ में हिदी में 13, उर्दू में तीन, संस्कृत में 10 एवं अंग्रेजी में 10 सीट के लिए नियोजन होगा। इसी तरह बीकोठी प्रखंड में कक्षा एक से पांच में सामान्य शिक्षक का 195, उर्दू में 12 एवं कक्षा छह से आठ में हिदी में 15, उर्दू में दो, संस्कृत में 10 एवं अंग्रेजी में नौ सीट पर बहाली होगी। बनमनखी प्रखंड नियोजन इकाई में कक्षा एक से पांच के लिए सामान्य शिक्षकों का 187, उर्दू में 10 एवं कक्षा छह से आठ में हिदी में 32, उर्दू में दो, संस्कृत में 17 एवं अंग्रेजी में 19 रिक्ति है। रूपौली प्रखंड में कक्षा एक से पांच में सामान्य शिक्षकों का 170, उर्दू में सात, कक्षा छह से आठ में हिदी में 18, उर्दू में एक, संस्कृत में 10 और अंग्रेजी में छह रिक्ति है। अमौर प्रखंड में कक्षा एक से पांच में सामान्य शिक्षकों का 26, उर्दू में 67, कक्षा छह से आठ में हिदी में 16, उर्दू में 13, संस्कृत में चार एवं अंग्रेजी में आठ रिक्त सीट है। बैसा प्रखंड में कक्षा एक से पांच में सामान्य शिक्षकों का 34, उर्दू में 40, कक्षा छह से आठ में हिदी में 15, उर्दू में आठ, संस्कृत में तीन एवं अंग्रेजी में छह रिक्ति, बायसी में कक्षा एक से पांच में सिर्फ उर्दू में 15, कक्षा छह से आठ में हिदी में नौ, उर्दू में पांच, संस्कृत में दो एवं अंग्रेजी में चार, भवानीपुर में कक्षा एक से पांच में सामान्य शिक्षकों का 76, उर्दू में 11, कक्षा छह से आठ में हिदी में 10, उर्दू में दो, संस्कृत व अंग्रेजी में पांच-पांच, डगरूआ में कक्षा एक से पांच में सामान्य शिक्षकों का 24, उर्दू में 12, बंगला में एक, कक्षा छह से आठ में हिदी में नौ, उर्दू में छह, संस्कृत में चार, अंग्रेजी में दो, जलालगढ़ में कक्षा एक से पांच में सामान्य शिक्षकों का 17, उर्दू में सात, कक्षा छह से आठ में हिदी में छह, उर्दू में दो, संस्कृत-अंग्रेजी में चार-चार, कसबा प्रखंड में कक्षा एक से पांच में सामान्य शिक्षकों का 13, उर्दू में चार, कक्षा छह से आठ में हिदी में पांच, उर्दू-संस्कृत में एक-एक, अंग्रेजी में दो, केनगर प्रखंड में कक्षा एक से पांच में सामान्य शिक्षकों का 18, उर्दू में 18, बंगला में एक, कक्षा छह से आठ में हिदी में 10, उर्दू में चार, संस्कृत में सात, अंग्रेजी में पांच, पूर्णिया पूर्व प्रखंड में कक्षा एक से पांच के लिए सामन्य शिक्षकों का 21, उर्दू में नौ, बंगला में तीन, कक्षा छह से आठ में हिदी में चार, उर्दू में एक, संस्कृत में तीन, अंग्रेजी में दो और श्रीनगर प्रखंड में कक्षा एक से पांच में सामान्य शिक्षकों के लिए 17, उर्दू में तीन, कक्षा छह से आठ में हिदी में चार, उर्दू में एक, संस्कृत में तीन, अंग्रेजी में दो रिक्ति है।
जिले में 3469 सीट पर नियोजन--

जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में 3469 सीट पर प्रारंभिक शिक्षकों का नियोजन होगा। इसमें प्राथमिक विद्यालय में 3072 एवं मध्य विद्यालय में 397 सीट रिक्त है। मध्य विद्यालय में कक्षा छह से आठ में हिदी में 171, उर्दू में 53, संस्कृत में 87 एवं अंग्रेजी में 86 रिक्त सीट है। प्राथमिक विद्यालय में सामान्य शिक्षकों का 2548, उर्दू का 514 एवं बंगला का मात्र 10 सीट रिक्त है। यह नियोजन जिले के 263 नियोजन इकाई में होगा। इसमें 246 पंचायत नियोजन इकाई, 14 प्रखंड नियोजन के अलावा दो बनमनखी एवं कसबा नगर पंचायत और पूर्णिया नगर निगम नियोजन इकाई शामिल है। 

UPTET news

Blogger templates