पटना| राज्य में शिक्षकों की बहाली के लिए होनेवाले एसटीईटी में उम्रसीमा
में कोई छूट नहीं दिए जाने से नाराज अभ्यर्थी अब कोर्ट जाएंगे। एसटीईटी में
सामान्य वर्ग में आवेदकों के लिए 37 वर्ष उम्रसीमा निर्धारित की गई है।
जबकि कई अभ्यर्थियों का कहना है कि इतने लंबे अंतराल के बाद एसटीईटी का आयोजन किया जा रहा है, इसके बावजूद एसटीईटी में न्यूनतम उम्रसीमा में कोई छूट नहीं दी जा रही है। इसको लेकर अभ्यर्थियों ने रविवार को भी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद निर्णय लिया गया कि पूरे मामले को कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। इसके लिए सोमवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। इस दौरान एसके मंडल, पीएन दास, मधुरेन्द्र, हरेन्द्र सिंह, संजीला कुमारी आदि भी मौजूद रहे।
जबकि कई अभ्यर्थियों का कहना है कि इतने लंबे अंतराल के बाद एसटीईटी का आयोजन किया जा रहा है, इसके बावजूद एसटीईटी में न्यूनतम उम्रसीमा में कोई छूट नहीं दी जा रही है। इसको लेकर अभ्यर्थियों ने रविवार को भी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद निर्णय लिया गया कि पूरे मामले को कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। इसके लिए सोमवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। इस दौरान एसके मंडल, पीएन दास, मधुरेन्द्र, हरेन्द्र सिंह, संजीला कुमारी आदि भी मौजूद रहे।