Advertisement

खैरा में शिक्षक नियोजन के लिए आए दो आवेदन

जमुई। राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में नियोजित होने वाले शिक्षकों के नियोजन की तैयारी की जा रही है। इस बाबत खैरा प्रखंड नियोजन ईकाई द्वारा नियोजन कार्य के संपादन के लिए 11 शिक्षकों को प्रतिनियोजित किया गया है। नियोजन के लिए अब तक दो आवेदन ही प्राप्त हुए हैं।


इस संबंध में बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया कि 17 अक्टूबर तक प्रखंड कार्यालय खैरा में आवेदक आवेदन जमा करा सकते हैं। 18 अक्टूबर से चार नवंबर तक मेधा सूची तैयार किया जाएगा। जिसके बाद 10 नवंबर को मेधा सूची का अनुमोदन नियोजन समिति द्वारा किया जाएगा। 14 नवंबर को प्रखंड कार्यालय खैरा में मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा तथा 15 से 29 नवंबर तक आवेदक मेधा सूची पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आपत्तियों के निराकरण के लिए 4 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है, जबकि अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 7 दिसंबर को किया जाएगा। 16 से 20 जनवरी तक नियोजन ईकाई द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र वितरित किया जाएगा। इन सभी कार्यो के लिए दो शिक्षक सदस्य भी मनोनित किए गए हैं। प्रखंड साधनसेवी निर्भय कुमार तथा संकुल समन्वयक भोला को सदस्य मनोनित किया गया है। इसके अलावा शिक्षक अनिल कुमार दास, शंकर दास, मनोज कुमार, मुरारी रविदास, अभिषेक आनंद, गौतम कुमार, मनीष कुमार, मिथिलेश कुमार, अरुण कुमार मांझी, सुनील कुमार तथा कार्यपालक सहायक गोरे कुमार को भी नियोजन कार्य के लिए प्रतिनियोजित किया गया है। 

UPTET news

Blogger templates