Advertisement

नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी के दर्जे की मांग को लेकर फरवरी में करेंगे अनशन

एजुकेशन रिपोर्टर | मुजफ्फरपुर जिले के 5 हजार आंदोलनकारी शिक्षकों को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से सम्मानित किया जाएगा। यह फैसला रविवार को सिकंदरपुर में आयोजित संघ के प्रमंडलीय बैठक में लिया गया। फैसला लिया गया कि इसको लेकर 28 सितंबर को प्रखंड स्तरीय बैठक होगी।
इसमें सभी प्रखंडों में लंबित संगठनात्मक चुनाव संपन्न कराए जाने प्रखंड स्तरीय सम्मेलन सहायता सम्मान समारोह होगा। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि संगठन की मांग नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा और अन्य सुविधाएं दिए जाने को लेकर है। इसको लेकर आने वाले दिनों में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि नियोजित शिक्षकों को अविलंब राज्य कर्मी घोषित करें अन्यथा आगामी फरवरी माह में विधानसभा के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया जाएगा। मौके पर डॉ सुशील कुमार सिंह को गोपालगंज का जिला संयोजक एवं निलेश कुमार सिंह को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। मौके पर प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद, गोपालगंज जिला अध्यक्ष नीलमणि प्रताप शाही, सारण प्रमंडल के महासचिव दीनानाथ शाह, वैशाली जिला अध्यक्ष दिनेश पासवान, महासचिव झुनीलाल पंकज, शिवहर जिला महासचिव सोनेलाल साह, मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष जीतने सहनी, महासचिव हिमांशु शेखर, दरभंगा जिला अध्यक्ष इंतखाब रजा, सुधांशु कुमार, वसीम अहमद राईन, मोहम्मद मुर्तुजा, आदि प्रमुख थे। बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय सचिव अभय कुमार सिंह ने व धन्यवाद ज्ञापन महासचिव हिमांशु शेखर ने किया।

UPTET news

Blogger templates