सहरसा : जिले में प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ष 2019-20 में शिक्षकों
के नियोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जिले के प्रारंभिक विद्यालयों
में 1009 शिक्षकों का नियोजन होगा। इसके लिए विभागीय निर्देश के आलोक में
पंचायत एवं प्रखंड नियोजन समिति के पास आवेदन जमा होना शुरू हो गया है।
वहीं पंचायत नियोजन समिति में जमा करने में हो रही परेशानी के बाबत संबंधित बीआरसी में भी आवेदन जमा करने की व्यवस्था बहाल की गयी है। फिर बीआरसी संबंधित पंचायत एवं प्रखंड नियोजन समिति के पास आवेदन समर्पित करेगी।
जिले में टीईटी उत्तीर्ण 2012 के प्रशिक्षित अभ्यर्थी नियोजन समिति के पास आवेदन जमा करना शुरू कर दिया है। प्राथमिक कक्षाओं के लिए तीन विषयों के शिक्षकों का नियोजन होगा। सामान्य विषय के शिक्षक, उर्दू एवं बंगला भाषा के शिक्षकों का नियोजन के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गयी है। वहीं उच्च प्राथमिक कक्षाओं मध्य विद्यालय के लिए आवश्यकतानुसार शिक्षकों के नियोजन हेतु गणित, भौतिकी, रसायन, जन्तु विज्ञान में स्नातक या बीसीए योग्यताधारी हो या इंजीनियरिग से स्नातक, जिसमें विज्ञान और गणित की विशेषज्ञता हो, बीएड एवं बीईटीईटी उत्तीर्ण हो वैसे शिक्षकों का नियोजन होगा। जिले में शिक्षक नियोजन को लेकर विभाग रोस्टर बनाने में जुटा हुआ है। जिससे समय रहते इसका प्रकाशन किया जा सके। नियोजन में रोस्टर का अक्षरश: पालन किया जाएगा। रोस्टर का अनुमोदन जिलाधिकारी द्वारा कराया जा रहा है। रोस्टर की स्वीकृति मिलते ही उस अनुरूप नियोजन किया जाएगा। इधर शिक्षक नियोजन को लेकर पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ठाकुर ने बताया कि जिले में शिक्षक नियोजन को लेकर संबंधित नियोजन इकाई के पास आवेदन जमा करने की तिथि 17 अक्टूबर 19 तक निर्धारित है। रोस्टर मुताबिक जिले में शिक्षकों का नियोजन किया जाएगा। डीईओ ने बताया कि सभी प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद ही नियोजन पत्र वितरित किया जाएगा।
-----------------------
नियोजन हेतु विभाग द्वारा बनायी गयी तालिका
- आवेदन प्राप्त प्राप्ति की तिथि- 18-09-19 से 17-10-19 तक
- मेधा सूची की तैयारी- 18-10-19 से 04-11-19 तक
- मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन- 10-11-19 तक
- मेधा सूची का प्रकाशन- 14-11-19 तक
- मेधा सूची पर आपत्ति- 15-11-19 से 29-11-19 तक
- आपत्तियों का निराकरण- 04-12-19 तक
- मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन- 07-12-19
- जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन- 31-12-19 तक
- नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण- 04-01-20 तक
- आवेदन के साथ संलग्न स्वअभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों का मूल प्रमाण पत्र से मिलान एवं चयन सूची का निर्माण- 06-01-20 से 13-01-20 तक
- नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र निर्गत करना- 16-01-20 से 20-01-20 तक
वहीं पंचायत नियोजन समिति में जमा करने में हो रही परेशानी के बाबत संबंधित बीआरसी में भी आवेदन जमा करने की व्यवस्था बहाल की गयी है। फिर बीआरसी संबंधित पंचायत एवं प्रखंड नियोजन समिति के पास आवेदन समर्पित करेगी।
जिले में टीईटी उत्तीर्ण 2012 के प्रशिक्षित अभ्यर्थी नियोजन समिति के पास आवेदन जमा करना शुरू कर दिया है। प्राथमिक कक्षाओं के लिए तीन विषयों के शिक्षकों का नियोजन होगा। सामान्य विषय के शिक्षक, उर्दू एवं बंगला भाषा के शिक्षकों का नियोजन के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गयी है। वहीं उच्च प्राथमिक कक्षाओं मध्य विद्यालय के लिए आवश्यकतानुसार शिक्षकों के नियोजन हेतु गणित, भौतिकी, रसायन, जन्तु विज्ञान में स्नातक या बीसीए योग्यताधारी हो या इंजीनियरिग से स्नातक, जिसमें विज्ञान और गणित की विशेषज्ञता हो, बीएड एवं बीईटीईटी उत्तीर्ण हो वैसे शिक्षकों का नियोजन होगा। जिले में शिक्षक नियोजन को लेकर विभाग रोस्टर बनाने में जुटा हुआ है। जिससे समय रहते इसका प्रकाशन किया जा सके। नियोजन में रोस्टर का अक्षरश: पालन किया जाएगा। रोस्टर का अनुमोदन जिलाधिकारी द्वारा कराया जा रहा है। रोस्टर की स्वीकृति मिलते ही उस अनुरूप नियोजन किया जाएगा। इधर शिक्षक नियोजन को लेकर पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ठाकुर ने बताया कि जिले में शिक्षक नियोजन को लेकर संबंधित नियोजन इकाई के पास आवेदन जमा करने की तिथि 17 अक्टूबर 19 तक निर्धारित है। रोस्टर मुताबिक जिले में शिक्षकों का नियोजन किया जाएगा। डीईओ ने बताया कि सभी प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद ही नियोजन पत्र वितरित किया जाएगा।
-----------------------
नियोजन हेतु विभाग द्वारा बनायी गयी तालिका
- आवेदन प्राप्त प्राप्ति की तिथि- 18-09-19 से 17-10-19 तक
- मेधा सूची की तैयारी- 18-10-19 से 04-11-19 तक
- मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन- 10-11-19 तक
- मेधा सूची का प्रकाशन- 14-11-19 तक
- मेधा सूची पर आपत्ति- 15-11-19 से 29-11-19 तक
- आपत्तियों का निराकरण- 04-12-19 तक
- मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन- 07-12-19
- जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन- 31-12-19 तक
- नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण- 04-01-20 तक
- आवेदन के साथ संलग्न स्वअभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों का मूल प्रमाण पत्र से मिलान एवं चयन सूची का निर्माण- 06-01-20 से 13-01-20 तक
- नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र निर्गत करना- 16-01-20 से 20-01-20 तक