Advertisement

शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया में ईडब्ल्यूएस को आरक्षण लाभ नहीं देने के मामले को अभ्यर्थियों ने शिक्षामंत्री डॉ. कृष्णनंदन वर्मा से मुलाकात

प्रारंभिक स्कूलों के लिए शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया में ईडब्ल्यूएस को आरक्षण लाभ नहीं देने के मामले को लेकर सोमवार को अभ्यर्थियों ने शिक्षामंत्री डॉ. कृष्णनंदन वर्मा से मुलाकात की।
बीएड उत्तीर्ण छात्र संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने बताया कि बिहार में भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को आरक्षित श्रेणी में शामिल किया गया है। इस श्रेणी में 10% आरक्षण का लाभ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिया गया है। लेकिन सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक नियोजन में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों को सीटेट में 55% पर पास माना जा रहा है।

दीपांकर ने बताया कि दूसरे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की तरह ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को भी छूट का लाभ मिलना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के बाद शिक्षामंत्री ने प्रधान सचिव को इस दिशा में कार्रवाई का निर्देश दिया है। सांसद डॉ. सीपी ठाकुर ने भी प्रधान सचिव को पत्र लिखकर ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को लाभ देने का का आग्रह किया था। प्रतिनिधिमंडल में अमरेश कुमार, वरुण कुमार, अरविंद कुमार मिश्र, राहुल कुमार झा, आदित्य शाही थे। उधर, राष्ट्रीय समान अधिकार संघर्ष समिति के इं. रविंद्र कुमार सिंह ने नियोजन में आर्थिक रूप से पिछड़ाें काे भी छूट देने की मांग की है।

UPTET news

Blogger templates