हड़ताल के वर्तमान परिस्थितियों पर हमारी प्रतिक्रिया : प्रदेश सचिव TSUNSS बिहार (महासंघ गोपगुट)

हड़ताल के वर्तमान परिस्थितियों पर
हमारी प्रतिक्रिया

*****************************
नमस्कार साथियों,
क्रांतिकारी अभिनंदन, इंकलाबी सलाम
TSUNSS बिहार (महासंघ गोपगुट) की यह घोषित निर्णय थी कि जबतक 2015 के आंदोलन में शामिल सभी नियोजित शिक्षक संघ एक-साथ हड़ताल की घोषणा नहीं करते तब तक हमारा संगठन हड़ताल में नहीं जाएगा। पूरे दौर की विवेचना करने पर हमारा निर्णय हीं सही साबित हुआ है।
पप्पू जी ने पता नहीं किस प्रकार की गणना के आधार पर हड़ताल जैसे बड़े हथियार के इस्तेमाल का निर्णय लिया, आज हड़ताल अपनी असफलता के साथ हमारे सामने है। यह स्थिति कहीं से भी अच्छी नहीं कही जा सकती।
संगठन बिहार के तमाम TET STET शिक्षकों को संगठन में आस्था रखने एवं विपरित परिस्थितियों में भी संगठन के निर्णय के साथ रहने के लिए उनको धन्यवाद देती है। तमाम साथियों के जज्बे को सलाम।
बतौर संगठन TSUNSS हमेशा से आंदोलन और संघर्ष की भावना का सम्मान करता है। हम बिहार के किसी भी संघर्षशील शिक्षक के खिलाफ किसी भी दमनात्मक कारवाई को निंदनीय मानते हैं। हम यह घोषणा करते हैं कि सरकार अगर पूरे बिहार के किसी भी शिक्षक के खिलाफ वेतन कटौती या सेवा में टूट जैसी कोई कारवाई करने की मंशा पाले बैठी है तो TSUNSS चुप नहीं बैठेगी, इसका पूरजोर विरोध करेगी। शिक्षक हीतों के रक्षा के लिए हर कदम उठाया जाएगा।
TSUNSS सरकार से अपील करती है कि अविलंब हड़ताली शिक्षकों के नेतृत्व से वार्ता करे और उनकी मांगों पर विचार करते हुए उन्हें पूरा करने की दिशा में ठोस पहल करे। हड़ताल अवधि के सामंजन करने का मार्ग निकाले और सम्मानजनक समझौता करे।
TSUNSS बिहार (महासंघ गोपगुट) बिहार के तमाम TET STET शिक्षकों को आश्वस्त करती है कि संगठन जल्द हीं प्रदेश कमिटी की विस्तारित बैठक कर आगे के रणनीति का निर्धारण करेंगी।
"अपनी लड़ाई अपने हाथ
समय आने पर सबका साथ"
आपका साथी
Amit Kumar
प्रदेश सचिव TSUNSS बिहार (महासंघ गोपगुट)

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today