--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

डीईओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षक

सहरसा। जिला शिक्षा पदाधिकारी के औचक निरीक्षण में मध्य विद्यालय बलवाहाट के आठ शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिले। डीईओ ने तत्काल सभी अनुपस्थित शिक्षकों की हाजरी काटते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार देव ने दूरभाष पर बताया कि उक्त विद्यालय के शिक्षक रामविलास पासवान, शिक्षिका चंदा कुमारी, वर्षा वत्स, नीलम कुमारी, शबाना आजमी, कल्पना कुमारी, कुमारी नीला दीक्षित सहित आठ शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। हालांकि अनुपस्थित शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी के आने की सूचना मिली तो उन में से कुछ शिक्षक भागे-भागे विद्यालय पहुंचे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सभी अनुपस्थित एवं समय पर विद्यालय नहीं आने वाले शिक्षकों की हाजिरी काट दी गयी है। सर्वप्रथम उनलोगों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विद्यालय प्रधान जीवन ¨सह को नियमानुकूल सुचारू ढ़ंग से मध्याह्न भोजन योजना विद्यालय में संचालित करने का निर्देश दिया।

कहरा : बुधवार को डीईओ दिनेश चंद्र देव ने फूलदाय कन्या उच्य विधालय पहुंच छात्रवृत्ति पोशाक एवं साइकिल योजना की राशि से वंचित छात्राओं की मांग पर जांच की। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन पर ही उन्हें इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशर्फी सहनी, स्कूल के प्रधानाध्यापक शंभूनाथ झा, सुमित्रा देवी, जय किशोर खां, सुनील झा आदि मौजूद थे। मालूम हो कि मंगलवार को फूलदाय कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्कूल का मुख्य द्वार बंद कर घंटों स्कूल प्रशासन के विरोध में नारे लगाए थे। छात्राएं छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि देने की मांग कर रही थी। इससे पूर्व भी स्कूल की छात्राओं ने जिला समाहरणालय प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को अपनी मांगों से अवगत कराया था। इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();