--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

वाह रे ग्रेड पे की लीला .....कहिये किस तिथि से ग्रेड पे मिला है? मिला है न 2006 से?

वाह रे ग्रेड पे की लीला .....
1---TET वालों को ट्रेंड join करने के दो वर्ष की सेवा के बाद।
2---गैर TET वाले पूर्वनियिजित शिक्षकों को

ट्रेंड होने की तिथि के 6-7-8 वर्ष पहले से ही।
3----TET वाले अनट्रेंड को ग्रेड पे नही।
4---- गैर TET वाले सभी पूर्वनियोजित शिक्षक 2012 से 2014 के दरम्यान या और उसके बाद ट्रेंड घोषित किये गए पर ग्रेड पे उन्हें अनट्रेंड होने के समय से ही 2006 से ही दिया गया।
अब आप जरा इसे गौर से समझने की कोशिश करें----
पे- स्केल::5200
ग्रेड पे::::::2000
दोस्तों पूर्वनियोजितों में जिनकी नियोजन तिथि 01-07-2006 है उनका वेतन कुछ इस प्रकार है -------
01-07-2006 को ही पे-स्केल के साथ ग्रेड पे जोड़ दिया गया---
5200+2000=7200
फिर 2006 से 2009 की 3 साल की सेवा के लिए उनको 3 परसेंट इन्क्रीमेंट 3 साल पूरा होने पर 2009 में दिया गया 01-07-2009 को
5200 पे-स्केल+2000 ग्रेड पे = 7200 पर 3 परसेंट इन्क्रीमेंट
7200+7200×3%= 7420
फिर 2009 से 2012 की 3 साल की सेवा के लिए
01-07-2012 को-----
7420+ 7420×3% = 7650
फिर 2012 से 2015 तक की 3 साल की सेवा के लिए 01-07-2015 को ---
7650+7650×3%=7880
उसके बाद 01-07-2015 को वेतन मिला
7880+7880×119%(9282)+788+200=18150
अब आप खुद समझदार हैं कहिये किस तिथि से ग्रेड पे मिला है? मिला है न 2006 से?
अब आप से सवाल-----
1: क्या संकल्प संख्या 1530 TET वालों के लिए या पूर्वनियोजित शिक्षकों के लिए अलग से बनाई गई है या इसमे सभी नियोजित शिक्षक आते हैं?
2: क्या संकल्प संख्या 1530 के दिशा निर्देश बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों पर लागू होते हैं ?
3--- क्या आप हम सभी Tet शिक्षक अपना हक इन बड़का नेता रूपी चालबाजों के हाथों में फंसकर उनके पीछे चलकर यूं ही गंवाते रहेंगे ?
4---क्या हम सबको जबरदस्ती इसी तरह हमेशा अपने हक से वंचित किया जाता रहेगा?
विचार आप करें।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();