--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

क्या बिहार सरकार ने संकल्प संख्या 1530 में अनुशंसित वेतनमान 2006 से ही देने का निश्चय किया है ?

मेरे TET शिक्षक साथियों नमस्कार।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि संकल्प संख्या 1530 के अनुसार 2015 में अनुशंसित वेतनमान दिया गया।

पर मेरे TET साथियो आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बहुत धूर्ततापूर्ण तरीके से पूर्वनियोजित शिक्षकों के नेताओं ने सिर्फ हमसब टेट साथियों को नीचा दिखाने के लिए असंवैधानिक और गैरकानूनी तरीके से उस वेतनमान को संकल्प संख्या 1530 के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए 2006 से ही अपने ऊपर लागू करवाकर वेतनमान एवम ग्रेड पे का लाभ ले लिया। इसमें जिला स्तर के शिक्षा पदाधिकारियों की भी गहरी संलिप्तता दिखाई पड़ती है। साथियों हम कोर्ट चलेंगे अपने इस हकमारी के खिलाफ इस पे फिक्सेशन को रद्द करवाने के लिए।
बिहार के समस्त टेट साथियों से मैं समीर सारस्वत एकजुट होने और संगठित होकर आगे बढ़ने का आवाहन करता हूँ । हमें जिस हक से वंचित करने का काम किया गया है हम उसे बड़ी आसानी से पा सकते हैं क्योंकि हम कानूनी पॉइंट्स से इन मामलों में मजबूती से खड़े हैं वहीं दूसरी तरफ हमारा हक छीनकर हमे नीचा दिखाने के चक्कर मे जिस तरह से अनेकों अनियमितताओं का सहारा लिया गया है उससे उनकी वैधता ही कठघरे में खड़ी हो गयी है।

दोस्तों जिनकी नियोजन तिथि 01-07-2006 है उनका वेतन कुछ इस प्रकार है

01-07-2006 को
5200+2000=7200
फिर 2006 से 2009 की 3 साल की सेवा के लिए उनको 3 परसेंट इन्क्रीमेंट 3 साल पूरा होने पर 2009 में दिया गया---
01-07-2009 को
7200+7200×3%= 7420

फिर 2009 से 2012 की 3 साल की सेवा के लिए
01-07-2012 को-----
7420+ 7420×3% = 7650

फिर 2012 से 2015 तक की 3 साल की सेवा के लिए 01-07-2015 को ---
7650+7650×3%=7880

उसके बाद 01-07-2015 को वेतन मिला
7880+7880×119%(9282)+788+200=18150
अब आप खुद समझदार हैं कहिये किस तिथि से ग्रेड पे मिला है? मिला है न 2006 से?

बड़का भैया की गद्दारी के ऐसे अनेकों कारनामे हैं इस वेतनमान से सम्बंधित। इसलिए सावधान मेरे TET भाइयों।

Tet साथियों की हकमारी करनेवाले नेता जवाब दें।
****************************************
क्या ये हकीकत और कानून-सम्मत नही है कि ग्रेड पे का लाभ तो उस तिथि के बाद से मिलना चाहिए जब संकल्प संख्या 1530 के अनुसार चाइनीज वेतनमान मिला। 2015 से पहले वेतनमान नाम की चीज थी ही नही तो उसका लाभ असंवैधानिक होगा न। क्या बिहार सरकार ने संकल्प संख्या 1530 में अनुशंसित वेतनमान 2006 से ही देने का निश्चय किया है ?
इसलिए मैं कहता हूं कि नेता को दूरदर्शी और डिसीज़न मेकर होने के साथ साथ तथ्यों की पूरी जानकारी होना आवश्यक है।
धन्यवाद

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();