मुजफ्फरपुर :
जिले में पांचवें चरण के शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया पर पेंच फंस सकता है.
विभाग ने हाइस्कूल व प्लस टू में विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर बहाली
के लिए रोस्टर जारी कर दिया है. शुक्रवार से आवेदन लिया जाना है. वहीं चौथे
चरण के शेष अभ्यर्थियों ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में रिट दाखिल करने का मन
बना लिया है. शुक्रवार को ही रिट दाखिल करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी
है.
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
RESULT SCAM : जांच में परत-दर-परत खुल रहे लालकेश्वर के काले कारनामे
पटना [वेब डेस्क]। रिजल्ट घोटाले में तहकीकात के बाद पता चला है कि
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने काॅपी जांच के लिए सुपौल जिले के माध्यमिक
विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को प्रधान परीक्षक व परीक्षक
नियुक्त किया था, लेकिन बोर्ड द्वारा नियुक्त परीक्षकों में बड़े पैमाने पर
बोर्ड के दिशा निर्देश का उल्लंघन किया गया।
शिक्षक नियोजन की जांच में आ रही 'आंच'
निगरानी एसपी के आदेश पर कुंडली मारे बैठा है विभाग
खगड़िया। पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर शिक्षक नियोजन में फर्जीबाड़ा की जांच में जुटी निगरानी टीम की जांच में 'आंच' आ रही है। हालात इतने खराब हैं कि आदेश जारी करते निगरानी टीम पस्त है, शिक्षा विभाग नियोजन इकाई को फरमान जारी कर मस्त है और नियोजन इकाई त्रस्त है।
खगड़िया। पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर शिक्षक नियोजन में फर्जीबाड़ा की जांच में जुटी निगरानी टीम की जांच में 'आंच' आ रही है। हालात इतने खराब हैं कि आदेश जारी करते निगरानी टीम पस्त है, शिक्षा विभाग नियोजन इकाई को फरमान जारी कर मस्त है और नियोजन इकाई त्रस्त है।
एचएम को जमा करना होगा एमडीएम के खाली बोरा का पैसा
छपरा। अब प्रधानाध्यापक को एमडीएम के खाली बोरा को बेच कर प्रति बोरा दस
रूपये के हिसाब से राशि एकत्रित कर भीएसएस के खाते में जाम करने का निर्देश
दिया गया है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) अजीत सिंह
ने एमडीएम निदेशालय (पत्रांक -1020) के आदेश के बाद पत्र जारी किया है।
एमडीएम डीपीओ के पत्र के बाद एचएम में हड़कंप मच गया है।
बदलेगा सिस्टम : पहली से दसवीं तक के स्टूडेंट्स अब देंगे half-yearly exam
पटना.इस साल आए मैट्रिक के खराब रिजल्ट से सबक लेते हुए सरकार
ने अगले साल की मैट्रिक परीक्षा के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इस
साल 15 लाख में से 7 लाख विद्यार्थी फेल कर गए थे। रिजल्ट सुधारने के लिए
पूरी प्रणाली में बदलाव होगा। इसके तहत पहली से 10वीं तक के बच्चों की
छमाही परीक्षा ली जाएगी।
अब 15 जुलाई तक बीएड में होगा नामांकन
पटना : राज्य
के जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान, प्रखंड शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान और
प्राथमिक शिक्षक शिक्षा कॉलेजों में नामांकन की तारीख बढ़ा दी गयी है. अब
15 जुलाई तक इन संस्थानों में सत्र 2016-18 के लिए नामांकन हो सकेगा.
शिक्षा विभाग के शोध व प्रशिक्षण निदेशालय के निदेशक के सेंथिल कुमार ने
नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर नाराजगी जतायी है.
सेवाकाल के दौरान नियोजित शिक्षकों को मौत पर 4 लाख, आश्रितों को मिलेगी राशि
पटना.पंचायती
राज संस्थाओं व नगर निकाय द्वारा नियोजित प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च
माध्यमिक शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों की सेवा काल में मृत्यु होने पर
अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि शिक्षकों या
पुस्तकालयाध्यक्ष के निकटतम आश्रित को एकमुश्त चार लाख रुपए का अनुदान
दिया जाएगा।
शिक्षकों को लंवित वेतन शीघ्र नहीं हुआ भुगतान तो आंदोलन
भागलपुर। माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को पांच
माह से वेतन नहीं मिल पाया है। अब भुखे काम करने की स्थिति में शिक्षक नहीं
रह गए हैं। वेतन के अभाव में शिक्षकों की गृह व्यवस्था चरमरा गई है।
दुकानदार उधार में रोजमर्रे का समान देने को तैयार नहीं हो रहे हैं।
चार शिक्षकों पर सरकारी राशि डकराने की प्राथमिकी दर्ज
बगहा। मधुबनी प्रखंड के बीईओ विक्रम प्रसाद गुप्ता ने धनहा थाना में चार
विद्यालय के प्रधान शिक्षकों पर करीब डेढ़ लाख रुपये सरकारी राशि डकराने का
मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय
रुपही घघवा के सेवा निवृत प्रधान शिक्षक सुदर्शन पाल द्वारा शौचालय निर्माण
की राशि निकासी के बाद भी निर्माण कार्य नहीं कराया।
ओडिएल आवेदन पर बीईओ का कराना होगा हस्ताक्षर
मोतिहारी । ओडिएल के माध्यम से प्रशिक्षण के लिए नामांकन लेने वाले शिक्षक
अभ्यर्थियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी से हस्ताक्षर कराने से पूर्व संबंधित
बीईओ से हस्ताक्षर कराना होगा। इसकी सूचना डीईओ कार्यालय में बुधवार को
चस्पा कर दी गई है।
विद्यालय नहीं आने वाली शिक्षिका के खिलाफ होगी शिकायत
मधुबनी। हरलाखी विधायक सुधोशु शेखर ने
प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, मध्य
विद्यालय एवं पीएचसी मधवापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान
विद्यालय से बिना किसी सूचना के गायब पाए गए शिक्षिका व विद्यालय संचालक के
खिलाफ कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखे जाने की बात बताई।
शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा मामले में पंचायत सचिव गिरफ्तार
सीतामढ़ी। शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा मामले में लंबे समय से फरार डुमरा
प्रखंड के भासर मच्छहा दक्षिणी पंचायत के फरार पंचायत सचिव घनश्याम झा
बुधवार की शाम नगर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद
व अवर निरीक्षक राकेश कुमार ने मोबाइल पर काल कर जाति प्रमाण पत्र बनाने
के लिए मिलने की बात कह कर बसवरिया चौक पहुंचे
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में 1108 पदों पर शिक्षक बहाली
मुजफ्फरपुर। जिप माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 1108 पदों पर
शिक्षक बहाली होगी। जिला परिषद माध्यमिक स्कूलों में 620 पदों पर बहाली
होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने कहा कि चतुर्थ चरण
की नियोजन प्रक्रिया बंद कर दी गई है।
नहीं मिला शिक्षकों को वेतन, मंत्री का पुतला दहन
सुपौल : ईद जैसे
महत्वपूर्ण पर्व में सभी शिक्षकों को चार माह से लंबित वेतन भुगतान नहीं
होने से गुस्साएं शिक्षकों ने बुधवार को लोहियानगर चौक पर शिक्षा मंत्री का
पुतला दहन किया. बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले पुतला
दहन कार्यक्रम किया गया.
ईद के बाजार पर पड़ी महंगाई की मार
बक्सर : ईद
पर्व को लेकर शहर के सभी कपड़ा व्यवसायियों ने अधिक माल मंगा लिया था,
लेकिन महंगाई की मार ऐसी पड़ी कि लोगों ने बड़ी दुकानों को छोड़ छोटी
दुकानों की ओर रूख कर दिया. बड़ी बाजार स्थित एक दुकानदार संजय ने बताया कि
ईद को लेकर उन्होंने आठ लाख रुपये के कपड़े मंगाये, लेकिन रमजान के पूरे
महीने ने मात्र दो लाख के ही कपड़े बिक सके. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार ईद
को लेकर कपड़ों की खरीदारी फिकी रही.
फर्जी चिह्नित टीईटी प्रमाण पत्र अभ्यर्थीयों की सूची तलब
मोतिहारी । फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र मामले में चिह्नित हो चुके शिक्षकों
पर जल्द ही कार्रवाई की गाज गिर सकती है। इस दिशा में शिक्षा विभाग ने
अग्रतर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फर्जी प्रमाण पत्र मामले में कानूनी
कार्रवाई किए जाने की पूरी संभावना है। मोतिहारी डायट व दरियापुर बायट
संस्थान में नामांकन लेने के क्रम में टीईटी के विभागीय सीडी से मिलान के
दौरान फर्जी प्रमाण पत्र का मामला सामने आया था।
अप्रशिक्षित शिक्षकों ने न्याय की लगाई गुहार
मोतिहारी। सरकार के शिक्षा विभाग की गलती की सजा भुगतने को विवश हैं प्रखंड
में पदस्थापित अप्रशिक्षित शिक्षक। अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण
देने के लिए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद महेन्द्रू पटना के
द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिया गया था।
ओएमआर शीट पर होगी 30 हजार नियोजित शिक्षकों की दक्षता परीक्षा , फेल हुए तो जायेगी नौकरी
पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के करीब 30 हजार नियोजित शिक्षकों
की दक्षता परीक्षा कार्बनयुक्त ओएमआर आंसरशीट पर होगी. 19 जुलाई को
होनेवाली परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग तैयारी पूरी कर ली है. सामान्य
शिक्षक, शारीरिक शिक्षक और उर्दू शिक्षकों के लिए अलग-अलग प्रश्नपत्र
होंगे.
घपले का बोर्ड : रौल नंबर बदल पांच हजार को किया पास
एसटीइटी में फेल को पास करने का खेल : बिहार बोर्ड में अभी कई घोटालों का राज खुलना बाकी है. बोर्ड के
सूत्रों को कहना है पैसे लेकर एसटीइटी के करीब पांच हजार फेल अभ्यर्थियों
को पास किया गया है़
पटना : इंटर रिजल्ट घोटाले के अलावा बिहार बोर्ड में टीइटी और एसटीइटी
सर्टिफिकेट को लेकर भी काफी धांधली हुई है. जो अभ्यर्थी टीइटी और एसटीइटी
में फेल कर गये थे, उनसे पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद पैसे लेकर पास
करवाने का काम करते थे.
वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों की ईद फीकी
कैमूर। सरकार की अनदेखी के कारण जिले के विभिन्न माध्यमिक विद्यालय में
पढ़ाने वाले नियोजित माध्यमिक शिक्षक ईद पर भी वेतन पाने से वंचित रह गये
है। वेतन के नहीं मिलने के कारण मुस्लिम शिक्षको का ईद पर्व पूरी तरह से
फीका रहेगा । शिक्षकों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न
विद्यालयों में नियोजित माध्यमिक उच्च शिक्षकों को माह जनवरी 2016 से वेतन
नहीं मिला है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)