Random-Post

विद्यालय नहीं आने वाली शिक्षिका के खिलाफ होगी शिकायत


मधुबनी। हरलाखी विधायक सुधोशु शेखर ने प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं पीएचसी मधवापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय से बिना किसी सूचना के गायब पाए गए शिक्षिका व विद्यालय संचालक के खिलाफ कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखे जाने की बात बताई।

विधायक द्वारा सर्वप्रथम कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय निरीक्षण के दौरान छात्राओं की कम उपस्थिति देख बिफर पड़े और विद्यालय संचालक से इस बात की जानकारी मांगी। जिसके जबाव में विद्यालय संचालक सह प्रधान शिक्षक संतोष कुमार ने कहा कि गर्मी छुट्टी के बाद विद्यालय खुलने के कारण छात्राओं की कम उपस्थिति है। शाम तक सभी नामांकित छात्राएं विद्यालय पहुंच जाएंगी। वहीं विधायक द्वारा छात्र व शिक्षक उपस्थिति पंजी मांगे जाने पर प्रधान शिक्षक ने वार्डन की आलमारी में पंजी बंद रहने की बात बताते हुए कहा कि वार्डन शाम तक पहुंचेगी दूसरे दिन दिखा दिया जाएगा। इसके बाद विधायक द्वारा विद्यालय परिसर स्थित रसोई घर के निरीक्षण में छात्राओं का भोजन नहीं बनता देख बिफर पड़े और प्रधान शिक्षक को चेतावनी देते हुए कहा कि छात्राओं को समय पर भोजन-नाश्ता दें और अच्छी शिक्षा दें अन्यथा आपके खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा जाएगा। वहीं विधायक द्वारा मध्य विद्यालय बालक के निरीक्षण के दौरान प्रधान शिक्षक संतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय के 13 शिक्षकों में दो शिक्षक मो. अब्दुलवारी एवं दिव्या कुमारी प्रखंड कार्यालय में साधना कुमारी अनुमंडल कार्यालय में काफी दिनों से प्रतिनियुक्त हैं और एक शिक्षिका सरस्वती कुमारी पिछले जनवरी 2016 से बिना किसी सूचना के विद्यालय से गायब हैं। इसको लेकर विभाग के वरीय पदाधिकारी को लिखा जा चुका है। जिसके जबाव में विधायक ने पत्रकारों को बताया कि गायब शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा जा रहा है। इसके बाद विधायक द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निरीक्षण के दौरान पीएचसी में पाई गई गंदगी एवं बदबू देख पीएचसी प्रभारी डा. सुधाकर मिश्र को कड़ी फटकार लगाते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था प्रतिदिन कराने का निर्देश दिया। चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को समय से ड्यूटी पर उपस्थित होकर रोगियों का इलाज करने का निर्देश दिया।
मौके पर विधायक के साथ छात्र युवा नेता बादल गुप्ता, अवकाशप्राप्त शिक्षक रामकिशोर ठाकुर, मुन्ना साह, रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर महतो, प्रधान शिक्षक संतोष कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुधाकर मिश्र, डा. नंदनी, दयानंद मिश्र सहित कई शिक्षक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles