पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के करीब 30 हजार नियोजित शिक्षकों
की दक्षता परीक्षा कार्बनयुक्त ओएमआर आंसरशीट पर होगी. 19 जुलाई को
होनेवाली परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग तैयारी पूरी कर ली है. सामान्य
शिक्षक, शारीरिक शिक्षक और उर्दू शिक्षकों के लिए अलग-अलग प्रश्नपत्र
होंगे.
सभी परीक्षार्थी (शिक्षकों) के लिए एडमिट कार्ड और ओएमआर शीट की
सप्लिमेंट्री कॉपी भी 11-13 जुलाई तक उपलब्ध करा दी जायेगी. इसके लिए राज्य
शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद् के निदेशक डॉ संजीवन सिन्हा ने सभी डीइओ को
निर्देश दे दिया है. सभी जिले पटना स्थित मुख्यालय से एडमिट कार्ड व ओएमआर
शीट 11 जुलाई से पहले ले जायेंगे. डॉ संजीवन सिन्हा ने निर्देश दिया है कि
परीक्षा देनेवाले सभी शिक्षक ओएमआर शीट की सप्लिमेंट्री कॉपी
पर अपना रौल नंबर, जिला का कोड समेत मांगे जाने वाली अन्य जानकारियां
भरेंगे, ताकि दक्षता परीक्षा से पहले उसका रिविजन हो सके. ओएमआर शीट पर गलत
आंसर देने या फिर ओवरराइट करने पर उसका मूल्यांकन नहीं होगा.
संजीवन सिन्हा ने निर्देश दिया है कि दक्षता परीक्षा में पहली बार
कार्बनयुक्त ओएमआर आंसर शीट रखा गया है. इसमें परीक्षा खत्म होने के बाद
परीक्षा देने वाले शिक्षक कार्बनवाली ओएमआर आंसर शीट को अपने पास रख लेंगे,
ताकि भविष्य में किसी प्रकार की जरूरत पड़ने पर वह काम आ सके. इसके अलावा
दक्षता परीक्षा के दौरान मोबाइल, कैलकुलेटर, चिट, पुरजा, गाइड या किताब ले
जाने पर पांबदी है. इसके बावजूद कदाचार करते हुए अगर कोई शिक्षक पाये जाते
हैं, तो उन पर बिहार परीक्षा संचालन नियमावली के तहत विभागीय व
अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
इस बार फेल हुए तो जायेगी नौकरी
दक्षता परीक्षा इससे पहले तीन बार हो चुकी है. दो बार दक्षता परीक्षा
में फेल हुए शिक्षकों के लिए यह अंतिम मौका होगा. इस बार भी ऐसे शिक्षक फेल
होते हैं, तो उन्हें सेवा से हटा दिया जायेगा. 2837 शिक्षक ऐसे हैं, जो दो
बार दक्षता परीक्षा में फेल हो चुके हैं. इसके बाद उन्हें हटाने का
निर्देश भी दे दिया गया था, लेकिन शिक्षकों के दबाव में सरकार ने नियमावली
में संशोधन किया और एक और मौका देने का निर्णय लिया गया.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC