शिक्षकों के मसले पर उठे थे सुमो पर सवाल
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा है कि सरकार में रहने के दौरान वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहे अनुसार ही बयान देते थे। उनके बयान में उनका मत नहीं होता था।मोदी ने यह बात तब स्वीकारी जब वह बिहार में भाजपा की सरकार बनने पर शिक्षकों को नया वेतनमान देने की घोषणा कर रहे थे। शनिवार को पार्टी कार्यालय में सुशील मोदी ने भाजपा की सरकार बनने पर नियोजित शिक्षकों को नए वेतनमान के तहत वेतन में कम से कम 20 फीसदी के इजाफे का वादा किया।