Random-Post

अवधि सामंजन में वृद्धि से शिक्षकों में आक्रोश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

किशनगंज। नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर पिछले दो माह पूर्व हड़ताल पर चल गए थे । इस हड़ताल अवधि के कार्य को पूरा करने के लिए 27 दिनों का अतिरिक्त कार्य इन नियोजित शिक्षकों का पूरा करना था। अब इन नियोजित शिक्षकों को 12 दिनों का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है। यह बातें बुधवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव शब्बीर अहमद रजा ने कहीं।
ये लोग कजलामनी स्थित सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में उक्त आदेश का विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग रहते हैं। इसका स्पष्ट प्रमाण है कि विभाग द्वारा जारी निर्देश पर नियोजित शिक्षकों ने 27 दिनों की हड़ताल अवधि सामंजन नीतिगत ढंग से पूरा किया। लेकिन अब अतिरिक्त 12 दिनों का हड़ताल अवधि सामंजन की बात कही जा रही है। विभाग के अनुसार सामंजन की तिथि 26 जुलाई से लेकर पांच सितंबर तक रखी गई है। इसके बाद ही नियोजित शिक्षकों को वेतन मिलेगा। जिसके कारण जिला में कार्यरत 8,000 नियोजित शिक्षकों को कई प्रकार की आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर नियोजित शिक्षक पुन: हड़तल करेगें । वहीं परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला महासचिव दीपक कुमार ने कहा कि 728 नियोजित शिक्षकों को संवर्धन प्रमाण पत्र पिछले माह जून में ही निर्गत करना था। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण इन नियोजित शिक्षकों को आज तक संवर्धन प्रमाण पत्र नही मिला। अगर समय पर इन शिक्षकों को प्रमाण पत्र मिल जाता तो इस 728 शिक्षकों को प्रशिक्षित शिक्षक का वेतनमान मिलना शुरु हो जाता। इस दौरान मुख्य रुप से निलेश कुमार, पंकज भारती, तपेश वर्मा, इकबाल अहमद, जेबा तब्सुम, शिव कुमार, भुपेन कुमार और माया सहित बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक मौजूद थे।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles