किशनगंज। नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर पिछले दो माह पूर्व हड़ताल पर चल गए थे । इस हड़ताल अवधि के कार्य को पूरा करने के लिए 27 दिनों का अतिरिक्त कार्य इन नियोजित शिक्षकों का पूरा करना था। अब इन नियोजित शिक्षकों को 12 दिनों का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है। यह बातें बुधवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव शब्बीर अहमद रजा ने कहीं।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
88 फर्जी डिग्री वाले शिक्षकों पर एफआइआर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
निगरानी की कार्रवाई
पटना : फर्जी डिग्री पर कार्यरत नियोजित शिक्षकों को इस्तीफा देने के लिए हाइकोर्ट की तरफ से दी गयी मोहलत 29 जुलाई को समाप्त हो गयी है. अब तक सिर्फ 1659 फर्जी डिग्रीवाले शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. अब भी बड़ी संख्या में फर्जी डिग्रीवाले शिक्षक के कार्यरत होने की आशंका है. जांच में अब तक ऐसे 88 शिक्षक सामने आ चुके हैं. निगरानी विभाग ने इन 88 शिक्षकों के खिलाफ 19 एफआइआर अलग-अलग जिलों में दर्ज करवायी है. जिन जिलों में एफआइआर दर्ज हुई है, उनमें बांका में चार, में (दो), पटना में (एक), मुजफ्फरपुर में (दो), जहानाबाद में (एक), अररिया में (दो), मुंगेर में (एक), पूर्णिया में (एक), भोजपुर में (एक) के अलावा कुछ अन्य जिले शामिल हैं.
क्यों बिहार में आई हुई है शिक्षकों के इस्तीफे की 'बाढ़'? : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना: मार्च के महीने में बिहार में ली गई एक तस्वीर जिसने राष्ट्रीय ही नहीं अतंरराष्ट्रीय स्तर पर भी बिहार की एक गंभीर और पुरानी समस्या को सबके सामने लाकर खड़ा कर दिया - राज्य की बिगड़ी हुई शिक्षा व्यवस्था। याद दिला दें कि इस तस्वीर में एक परीक्षा केंद्र के अंदर बैठे छात्रों की मदद के लिए उनके अभिभावक और दोस्तों को दीवार पर चढ़ते हुए दिखाया गया है। इस तस्वीरे के सामने आने के बाद इस अव्यवस्था की पड़ताल शुरु हुई जिसके चलते पिछले महीने 1500 अध्यापकों ने सरकारी स्कूलों से इस्तीफा दे दिया - वजह, फर्जी डिग्री से मिली नौकरी के मामले में फंसने से अच्छा है पहले ही हथियार डाल दिए जाएं।
नियोजित शिक्षकों को छल रही सरकार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
जहानाबाद। राज्य सरकार द्वारा घोषित नियोजित शिक्षकों के लिए वेतनमान को हम पार्टी के नेताओं ने महज छलावा एवं अपमानित करने वाला कार्य करार दिया है। हम के वरिष्ठ नेता अश्रि्वनी कुमार शर्मा एवं विद्या सागर ने संयुक्त रुप से कहा कि नीतीश कुमार ने आदेशपाल के समान नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने की घोषणा की है।
विधानसभा चुनाव के ऐन वक्त सियासी लाभ को कदम : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
विधानसभा चुनाव के ऐन वक्त ऐसे मुद्दे को छूना जिससे सिर्फ एक कौम का हित जुड़ा हो, सत्तारूढ़ दल का राजनीतिक लाभ पाने की मंशा में उठाया गया कदम ही प्रतीत होता है। हालांकि इस बहाने पुराने रजिस्ट्री कानून में बदलाव करने का सरकारी मंसूबा सकारात्मक पहल भी मानी जाएगी। इसमें कोई दो राय नहीं कि प्रदेश में सत्तारूढ़ दल तीसरी बार सिंहासन पर विराजमान होने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। चुनावी लाभ की दृष्टि से लिए उसके फैसलों पर गौर करें तो नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने के मामले में पूर्व में यह कहा जाता रहा कि सपने में भी यह संभव नहीं है, डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने की मांग कई बार ठुकराई गई, लेकिन चुनाव सिर पर आते ही इन्हें कैबिनेट की मंजूरी मिल गई।
नियोजित शिक्षकों पर नीतीश मेहरबान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना.न्यूज़ डेस्क/भास्कर.
बिहार सरकार ने आज कैबिनेट मीटिंग में वैसे तो बहुत सारे फैसले किये हैं, मगर नियोजित शिक्षकों के वेतनमान का फैसला सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने मतदाताओं को लुभाने के लिए तोहफा की बरसात कर दी है.
बिहार सरकार ने आज कैबिनेट मीटिंग में वैसे तो बहुत सारे फैसले किये हैं, मगर नियोजित शिक्षकों के वेतनमान का फैसला सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने मतदाताओं को लुभाने के लिए तोहफा की बरसात कर दी है.
प्रतिनियोजन पर जाने से विद्यालयों में गिरा शिक्षा का स्तर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
प्रतिनियोजन पर जाने से विद्यालयों में गिरा शिक्षा का स्तर
बेतिया : रोचक तथ्य यह भी है कि जिन विद्यालयों से शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया गया है वहां पर उनकी जगह पर किसी दूसरे शिक्षक को नहीं भेजा गया है जिससे उस विद्यालय में नामांकित सैकड़ों बच्चे शिक्षक के अभाव में खासे प्रभावित हो रहे हैं। फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले शिक्षक भी अपना पोल खुलने की आशंका से इधर उधर डेपुटेशन जुगाड़ का खेल खेल रहे हैं।
प्रतिनियुक्त शिक्षकों पर कड़ी नजर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बेतिया। एक तरफ शिक्षा विभाग व इंटेलीजेंस की नजर फर्जी शिक्षकों पर लगी हुई हैं वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी चतुर शिक्षक हैं जो विद्यालयों में पढ़ाने की बजाय अपनी सुविधा के अनुसार 'डेपुटेशन' अथवा प्रतिनियुक्ति करा गैर शैक्षणिक कार्यो का जमकर आनंद ले रहे हैं। पूरे जिले में ऐसे शिक्षकों की संख्या तीन दर्जन से भी अधिक है। लगभग सभी प्रखंडों में फिलहाल ऐसे शिक्षक कार्यरत हैं। ये शिक्षक अधिकांशत: अपने घर के आसपास अथवा अपनी सुविधा के अनुसार ही सरकारी दफ्तरों व विद्यालयों का चयन कर वहां अपनी प्रतिनियुक्ति करा रहे हैं।
अब 67 साल में रिटायर होंगे बिहार के डॉक्टर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना बिहार कैबिनेट में गुरुवार को नीतीश सरकार ने डॉक्टरों की रियाटरमेंट की उम्र दो साल बढ़ाने का फैसला लिया है. अब डॉक्टर 65 नहीं 67 साल में रिटायर होंगे. सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए भासा के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय ने स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप भी लगाया है.
एक कमरा, तीन शिक्षक, 183 छात्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
जिले के 70 शिक्षकों ने दिया इस्तीफा , वसूले जायेंगे वेतन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
छह नियोजित शिक्षकों ने सौंपा त्याग पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
आखिरकार नीतीश ने शिक्षकों को दिया तोहफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
वेतनमान पर नियोजित शिक्षकों की बैठक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
चुनावी त्योहार में तोहफों की बौछार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों के लिए खोला खजाना : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को नहीं मिलेगा ग्रेड पे, तीन साल पर वेतन वृद्धि : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बिहार कैबिनेट का अहम् फैसला, नियोजित शिक्षकों को वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
जिप शिक्षक अिर्भ्यथयों को मिला नियोजन पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
कलाम के नाम पर साइंस सिटी का नामकरण : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अनियमित शिक्षकों के समान नियमित शिक्षको कों मिलेगी सुविधायें : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
भोजपुर में 96 शिक्षकों ने सौंपा इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नीतीश सरकार ने दिया शिक्षकों व डॉक्टरों को तोहफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
फर्जी शिक्षकों को अब मौका नहीं, सरकार करेगी कार्रवाई : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
शिक्षकों की समस्याओं का हो निराकरण नहीं तो होगा आंदोलन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
वेतनमान से बढ़ा शिक्षकों का सम्मान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बिहार में 3,000 फर्जी डिग्री वाले शिक्षकों ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
डेढ़ हजार फर्जी प्रमाणपत्रों पर डीइओ की मुहर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
फर्जी सर्टिफिकेट: 300 से अधिक शिक्षकों की जाएगी नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
वेतनमान की घोषणा पर बंटी मिठाइयां : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
3085 फर्जी शिक्षकों ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/183.html">एक कमरा, तीन शिक्षक, 183 छात्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/70.html">जिले के 70 शिक्षकों ने दिया इस्तीफा , वसूले जायेंगे वेतन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/blog-post_11.html">
छह नियोजित शिक्षकों ने सौंपा त्याग पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/blog-post_63.html">
आखिरकार नीतीश ने शिक्षकों को दिया तोहफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/blog-post_1.html">
वेतनमान पर नियोजित शिक्षकों की बैठक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/blog-post_55.html">
चुनावी त्योहार में तोहफों की बौछार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/blog-post_40.html">
नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों के लिए खोला खजाना : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/blog-post_76.html">
अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को नहीं मिलेगा ग्रेड पे, तीन साल पर वेतन वृद्धि : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/blog-post_24.html">
बिहार कैबिनेट का अहम् फैसला, नियोजित शिक्षकों को वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/blog-post_22.html">
जिप शिक्षक अिर्भ्यथयों को मिला नियोजन पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/blog-post_29.html">
कलाम के नाम पर साइंस सिटी का नामकरण : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/blog-post_73.html">
अनियमित शिक्षकों के समान नियमित शिक्षको कों मिलेगी सुविधायें : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/96.html">भोजपुर में 96 शिक्षकों ने सौंपा इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/blog-post_31.html">
नीतीश सरकार ने दिया शिक्षकों व डॉक्टरों को तोहफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/blog-post_39.html">
फर्जी शिक्षकों को अब मौका नहीं, सरकार करेगी कार्रवाई : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/blog-post_68.html">
शिक्षकों की समस्याओं का हो निराकरण नहीं तो होगा आंदोलन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/blog-post_4.html">
वेतनमान से बढ़ा शिक्षकों का सम्मान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/3000.html">
बिहार में 3,000 फर्जी डिग्री वाले शिक्षकों ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/blog-post_30.html">
डेढ़ हजार फर्जी प्रमाणपत्रों पर डीइओ की मुहर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/300.html">
फर्जी सर्टिफिकेट: 300 से अधिक शिक्षकों की जाएगी नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/latest-updates_813.html">
वेतनमान की घोषणा पर बंटी मिठाइयां : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/07/3085-latest-updates.html">
3085 फर्जी शिक्षकों ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates</a>
एक कमरा, तीन शिक्षक, 183 छात्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नालंदा। गुणात्मक व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार पानी की तरह पैसे बहा रही है। बावजूद शिक्षा की बदहाली में सुधार आता नहीं दिख रहा। सरमेरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय प्रणावां बिगहा में एक ही कमरे में 183 बच्चों को शिक्षा देना किसी यातना से कम नहीं कहा जा सकता। सरकार की सारी कोशिशें नाकाम नजर आ रही है। एक तरफ सरकार बच्चों की गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई देने की ढोल पीट रही है।
जिले के 70 शिक्षकों ने दिया इस्तीफा , वसूले जायेंगे वेतन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
भागलपुर : जिले के 70 नियोजित शिक्षकों ने फर्जी डिग्री मामले में अपना इस्तीफा शिक्षा विभाग को सौंप दिया है. इसमें ज्यादातर नियोजित शिक्षकों में प्राथमिक स्तर के है. दो से चार की संख्या में माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्तर पर एक से दो नियोजित शिक्षक शामिल है. गुरुवार को स्थापना के डीपीओ ने राज्य परियोजना निदेशक को शिक्षकों के इस्तीफा की रिपोर्ट भेजी है. मुख्यालय को पहले ही 63 नियोजित शिक्षकों का इस्तीफा भेजा जा चुका है.
छह नियोजित शिक्षकों ने सौंपा त्याग पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अररिया। न्यायालय के आदेश के आलोक में शिक्षा विभाग द्वारा जारी दूसरे आदेश पत्र के अंतिम तिथि बुधवार तक छह नियोजित शिक्षकों ने अपना त्याग पत्र दिया है। ये सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के नियोजित शिक्षक थे। अब तक कुल 86 नियोजित शिक्षक अपना त्याग पत्र सौंप चुके हैं। जिन्हें न्यायालय द्वारा क्षमादान दिया जाएगा।
डीओ सत्येन्द्र प्रसाद ¨सह ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में शिक्षा विभाग ने दोबारा आदेश जारी किया था। ऐसे नियोजित शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे है और वह 29 जुलाई तक अपनी स्वेच्छा से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में अपना त्याग पत्र देते हैं तो न्यायालय द्वारा उन्हें क्षमादान दिया जाएगा।
आखिरकार नीतीश ने शिक्षकों को दिया तोहफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के नियत वेतन को परिवर्तित करते हुए नए वेतनमान की राशि का ऐलान कर दिया है। अभी फिलहाल ट्रेंड टीचर को ही ग्रेड पे दिया जा रहा है। अप्रशिक्षित शिक्षकों को वेतनमान दिया गया है।
वेतनमान पर नियोजित शिक्षकों की बैठक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
औरंगाबाद। प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में मंगलवार को पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक की गई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह ने की। संचालन प्रदेश सचिव धनंजय सिंह ने किया। दोनों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने की घोषणा स्वागत योग्य है। अध्यक्ष ने कहा कि वेतनमान का मिलना नियोजित शिक्षकों के आदोलन की जीत है। यदि सरकार छठे वेतन की अनुशंसा लागू करती है तो सही मायने में शिक्षकों का मान सम्मान पूरा होगा।
चुनावी त्योहार में तोहफों की बौछार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए नीतीश सरकार ने तोहफों की बरसात कर दी है। राज्य मंत्रिमंडल ने नियोजित शिक्षकों को मानदेय की जगह वेतनमान देने को मंजूरी दे दी है। वहीं, सरकारी डॉक्टरों के लिए भी सेवानिवृति की उम्र में भी दो साल का इजाफा कर दिया है। साथ ही, राज्य सरकार ने लोक शिकायत निवारण विधेयक को भी अपनी मंजूरी दे दी है। इस विधेयक को सोमवार से शुरू होने वाले राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, राज्य सरकार ने दशरथ मांझी के जीवन पर बनी फिल्म 'मांझी-द माउंटेन मैन' को भी बिहार में कर मुक्त करने का फैसला लिया है। राज्य मंत्रिमंडल ने गुरुवार को कुल मिलाकर 32 फैसलों को अपनी मंजूरी दी।
नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों के लिए खोला खजाना : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना बिहार नीतीश सरकार ने चुनाव से पहले नियोजित शिक्षकों के लिए खजाना खोल दिया है. सूबे के नियोजित प्राथमिक, माध्यमिक और बारहवीं के शिक्षकों के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है.
बिहार सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में इनके वेतनमान को मंजूरी दी. यानि अब इन शिक्षकों को सरकारी कर्मचारियों की तरह भत्ता और सुविधाएं मिलेंगी. कैबिनेट ने फैसला किया कि नियोजित शिक्षकों को वेतनमान मिलेगा. 5,200 से 20,200 रुपए के वेतनमान को कैबिनेट ने मंजूरी दी है.
अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को नहीं मिलेगा ग्रेड पे, तीन साल पर वेतन वृद्धि : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नियोजित शिक्षकों के वेतनमान के प्रस्ताव पर राज्य कैबिनेट ने गुरुवार को मुहर लगा दी। बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस फैसले से 3 लाख 44 हजार 114 प्राथमिक शिक्षकों को तथा 61 हजार 233 माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्षों को लाभ मिलेगा। कैबिनेट के इस फैसले से राज्य के खजाने पर 2948.49 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
ऐच्छिक स्थानांतरण, सेवाकालीन प्रशिक्षण, प्रोन्नति के अवसर व अन्य सेवा शर्तों के लिए एक कमेटी गठित की गई है जो तीन माह के अंदर अपनी अनुशंसा सरकार को सौंपेगी। कैबिनेट के प्रधान सचिव शिशिर सिन्हा ने कैबिनेट के फैसले की विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने 27 जुलाई को अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करने के मौके पर नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने की घोषाण की थी।
ऐच्छिक स्थानांतरण, सेवाकालीन प्रशिक्षण, प्रोन्नति के अवसर व अन्य सेवा शर्तों के लिए एक कमेटी गठित की गई है जो तीन माह के अंदर अपनी अनुशंसा सरकार को सौंपेगी। कैबिनेट के प्रधान सचिव शिशिर सिन्हा ने कैबिनेट के फैसले की विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने 27 जुलाई को अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करने के मौके पर नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने की घोषाण की थी।
बिहार कैबिनेट का अहम् फैसला, नियोजित शिक्षकों को वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना.न्यूज़ डेस्क.
बिहार सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बठक की अध्यक्षता करते हुए कुल 36 निर्णयों पर मुहर लगाई. राज्यकर्मियों की तरह मिलेगा DA, HRA एवं बाकी सुविधाएं.
बिहार सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बठक की अध्यक्षता करते हुए कुल 36 निर्णयों पर मुहर लगाई. राज्यकर्मियों की तरह मिलेगा DA, HRA एवं बाकी सुविधाएं.
जिप शिक्षक अिर्भ्यथयों को मिला नियोजन पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सीतामढ़ी। जिला परिषद माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक के रिक्त पदों के लिए गुरुवार को जिला परिषद कार्यालय कक्ष में कुल 54 अिर्भ्यथयों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष इंद्ररानी देवी, डीडीसी मो. अब्दुर्र रहमान व डीपीओ स्थापना प्रेमचंद ने नव नियोजित शिक्षकों को अनुशासन व कर्तव्य का पाठ पढ़ाया। उन्होंने स्कूल में योगदान के साथ ही पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ शिक्षण कार्य करने का निर्देश दिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)