Random-Post

वेतनमान पर नियोजित शिक्षकों की बैठक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

औरंगाबाद। प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में मंगलवार को पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक की गई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह ने की। संचालन प्रदेश सचिव धनंजय सिंह ने किया। दोनों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने की घोषणा स्वागत योग्य है। अध्यक्ष ने कहा कि वेतनमान का मिलना नियोजित शिक्षकों के आदोलन की जीत है। यदि सरकार छठे वेतन की अनुशंसा लागू करती है तो सही मायने में शिक्षकों का मान सम्मान पूरा होगा।
बैठक में देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के आकस्मिक निधन पर शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी गई। लालमोहन पासवान, मीडिया प्रभारी प्रमेंद्र, शैलेंद्र, धीरेंद्र कुमार सिंह, बबिता कुमारी, उपेंद्र, संजय यादव, सुधीर सिंह उपस्थित रहे। उधर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष धर्मवीर कुमार उर्फ संतोष सिंह की अध्यक्षता में की गई। अध्यक्ष, सचिव मो. इकबाल खान एवं शत्रुघ्न कुमार ने कहा कि वेतनमान संघर्ष का परिणाम है।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles