Random-Post

छह नियोजित शिक्षकों ने सौंपा त्याग पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। न्यायालय के आदेश के आलोक में शिक्षा विभाग द्वारा जारी दूसरे आदेश पत्र के अंतिम तिथि बुधवार तक छह नियोजित शिक्षकों ने अपना त्याग पत्र दिया है। ये सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के नियोजित शिक्षक थे। अब तक कुल 86 नियोजित शिक्षक अपना त्याग पत्र सौंप चुके हैं। जिन्हें न्यायालय द्वारा क्षमादान दिया जाएगा।
डीओ सत्येन्द्र प्रसाद ¨सह ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में शिक्षा विभाग ने दोबारा आदेश जारी किया था। ऐसे नियोजित शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे है और वह 29 जुलाई तक अपनी स्वेच्छा से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में अपना त्याग पत्र देते हैं तो न्यायालय द्वारा उन्हें क्षमादान दिया जाएगा।
जो शिक्षक आदेश के बाद भी फर्जी प्रमाण पत्र के बल पर नियोजित शिक्षक के पद पर आसीन रहेंगे उनके विरूद्व जांचकर अबतक मानदेय के रूप् में ली गई राशि वसूली की जाएगी साथ ही साथ उसपर अपराधिक मुकदमा भी किया जाएगा।
पूर्व के आदेशानुसार 9 जुलाई तक अस्सी नियोजित शिक्षकों ने अपनी स्वेच्छा से त्याग पत्र दिया था। दोबारा मौका देते हुए दूसरा आदेश की अंतिम तिथि 29 जुलाई तक छह नियोजित शिक्षकों ने अपना इस्तीफा सौंपा है।


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles